गलगोटिया के छात्रों ने जीता प्रथम पुरस्कार
वर्धमान इंजीनियरिंग कॉलिज हैदराबाद के इलैक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा वर्चुअल रूप से राष्ट्रीय परियोजना एक्सपो 2021 का आयोजन किया गया। यह एक्सपो आईईईई सिग्नल प्रोसेसिंग सोसाइटी और कम्युनिकेशन सोसाइटी हैदराबाद ने सह प्रायोजित किया। इस एक्सपो में देश भर के शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने अलग अलग क्षेत्रों में अपने शोध परियोजनाओं का वर्चुअल तरीके से प्रदर्शन किया। एक्सपो में अलग अलग विषयों में कुल 140 परियोजनाओं को सम्मलित किया गया। एक्सपो में गलगोटिया कॉलिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने तीन कैटेगरियों (सिंगल फेज प्रीवेंटर, आर एफ कंट्रोल्ड स्मार्ट ड्रोन और इवेपरेटिव कूलर) में भाग लिया। विद्युत उत्पाद परियोजना से कुल 46 का चयन अंतिम दौर में किया गया। विद्युत श्रेणी में गलगोटिया कॉलिज के छात्रों ने इवेपरेटिव कूलर की प्रर्जेंटेशन का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए आयोजन समीति ने गलगोटिया कॉलिज की टीम के विकास वर्मा, प्राची सेंगर, अदिति पाँडेय, और शिवम त्रिपाठी को प्रशंसा प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। छात्रों ने यह प्रोजैक्ट डॉ0 मौ0 दानिश इकबाल के मार्गदर्शन में पूरा किया। डॉ0 दानिश ने बताया कि यह कूलर आईओटी टैक्नोलॉजी पर आधारित हैं। जिसको तापमान के अनुसार पानी की मात्रा को कम ज्यादा करने, समय का निर्धारण करने और हम्यूडिटी को नियंत्रित करने के लिए एंड्रॉइड एप्लिकेशन के माध्यम से चलाया जा सकेगा। कॉलिज के निदेशक डॉ0 बृजेश कुमार ने इस उपलब्धि के लिए छात्रों और विभाग को बधाई दी।