इससे पहले, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉ समीरन पांडा ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि अगर COVID-19 की तीसरी लहर आती है, तो यह अगस्त के अंत के आसपास किसी समय आएगी। डॉ पांडा ने कहा, ‘तीसरी लहर आ सकती है क्योंकि यह दूसरी लहर की तुलना में अपरिहार्य नहीं है। अगर तीसरी लहर होती है, तो यह अगस्त के अंत में किसी समय आएगी, यह अपरिहार्य नहीं है।’

पिछले 24 घंटों में कुल 36,946 मरीज ठीक हुए और 3,08,57,467 लोग महामारी की शुरुआत के बाद से COVID-19 से उबर चुके हैं। यह 97.35 फीसद की दर से है।

लगातार छत्तीस दिनों से रोजाना 50,000 से कम नए मामले सामने आए हैं। यह केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर और सहयोगात्मक प्रयासों का परिणाम है। बता दें कि केंद्र ने वर्तमान में केरल, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर क्षेत्रों सहित 10 राज्यों को वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है।