फ्लैट में मिला कंपनी के प्रबंधक का शव
कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र में स्थित पैरामाउंट सोसायटी में रहने वाले एचसीएल कंपनी के डिप्टी मैनेजर का शव उसके फ्लैट में सड़ी-गली अवस्था में मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया की मृतक पत्नी से काफी समय से अलग रह रहा था।
शुक्रवार की रात को मिला शव
कोतवाली सूरजपुर प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के रहने वाले सुमित डोगरा (35 वर्ष) एचसीएल कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात थे और थाना क्षेत्र में स्थित पैरामाउंट फ्लोरा सोसाइटी में रहते थे। उन्होंने बताया कि सुमित का शव गुरुवार रात को उनके फ्लैट में सड़ी-गली अवस्था में मिला है।
फ्लैट से बदबू आने पर हुआ पड़ोसियों को शक
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों को शक हुआ तो उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।