UP Board Result 2021 : यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी, 10वीं में 99.52 और 12वीं 97.88 फीसदी बच्चे पास
UPMSP UP Board Result 2021 live updates : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in के पर चेक कर सकते हैं। 10वीं में 99.52 फीसदी और 12वीं में 97.88 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड ने बिना परीक्षा के पहली बार रिजल्ट निकाला है। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।
UP Board 10th 12th Result 2021 Live Updates : यहां पढ़ें रिजल्ट का लाइव अपडेट
03:50 PM – 10वीं में 99.52 फीसदी और 12वीं में 97.88 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
03:40 PM – रिजल्ट जारी।
03:30 PM – विद्यार्थियों के दिल की धड़कनें बढ़ीं। नतीजे जारी होने वाले हैं।
03:15 PM – यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने में कुछ ही मिनट बाकी रह गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेस की तैयारी पूरी हो चुकी है।
10वीं के बाद साइंस स्ट्रीम चुनने के बाद इस फील्ड में संभावनाओं का पिटारा खुल जाता है। इंजीनियर, साइंटिस्ट व डॉक्टर बनने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स को साइंस लेनी चाहिए। इसके अलावा फॉर्मेसी की लाइन भी यहीं से निकलती है। यदि आप इंजीनियरिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो आप पीसीएम या भौतिकी + रसायन विज्ञान + गणित को मूल विषयों के रूप में चुन सकते हैं, लेकिन आगर आप मेडिसिन में रुचि रखते हैं तो आप पीसीएमबी या भौतिकी + रसायन विज्ञान + गणित + जीवविज्ञान ले सकते हैं।
कॉमर्स स्ट्रीम
अगर आप सीए या कंपनी सेक्रेटरी बनना चाहते हैं तो यह कॉमर्स की लाइन बेस्ट है। अकाउंटेंसी, बैंकिंग, मैनेजमेंट, फाइनेंस, टैक्स, निवेश बैंकिंग, वित्तीय सलाहकार से जुड़े प्रोफेशन में जाना चाहते हैं तो कॉमर्स की स्ट्रीम चुनें। इस लाइन में आपको अर्थशास्त्र, मैथ्स, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी जैसी विषय पढ़ने होंगे।
आर्ट्स स्ट्रीम
अगर आप वकील, पत्रकार, साहित्याकार, राजनेता बनना चाहते हैं तो आर्ट्स स्ट्रीम अच्छी रहेगी। आर्ट्स लेने पर आपको इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान जैसे विषयों को पड़ने का मौका मिलता है।
– इन सबके अलावा अगर आप IAS, IPS, IFS, PCS ऑफिसर बनना चाहते हैं तो साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स कोई भी स्ट्रीम से बना जा सकता है। अगर आप सेना या पुलिस में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो भी तीनों स्ट्रीम से इसके रास्ते खुलते हैं।
– 10वीं के बाद आप सीधा पॉलीटेक्निक या आईटीआई में एडमिशन लेकर प्रोफेशल कोर्स भी चुन सकते हैं।
निर्णय लेने के दौरान इन बातों पर गौर करना चाहिए-
– रुचि को दें प्राथमिकता
– जुनून का आकलन करें
– अपनी शक्तियों और कमजोरियों का विश्लेषण करें
– सही करियर विकल्प की पहचान करें
– दूसरों की मदद लें
– ज्यादा कंफ्यूजन हो तो करियर काउंसलर से बात कर स्ट्रीम चुनें
– लोगों की नहीं करें परवाह
– अपने वरिष्ठ / अभिभावक / शिक्षक के साथ चर्चा करें।