दुबई भेजने के नाम पर 560 युवकों से ठगी , एक गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : दुबई भेजने के नाम पर 560 युवकों से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। बता दें गुरुवार को कासना कोतवाली क्षेत्र के जगतफार्म में स्थित एक होटल में रूके हुए कुछ लोगो ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पता किया तो जानकारी मिली कि दुबई में नौकरी के नाम पर 560 युवकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने की बात समाने आई।

हंगामा करने वाले युवकों का आरोप है कि पिछले चार दिनों से इनको ग्रेटर नोएडा के अलग अलग होटल में रखा गया। बताया गया कि रूके हुए लोगो का मेडिकल कराना था। हंगामा होता देख आरोपी लोग मौके से भाग निकले दुबई भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस केे हवाले कर दिया।

कासना कोतवाली क्षेत्र के जगतफार्म स्थित गेस्ट हाउस व होटल में चार दिनों से बिहार व उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिले के युवकों को ठहराया गया था। बृहस्पतिवार शाम अचानक युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इंटरनेट के माध्यम से युवकों को दुबई में नौकरी का झांसा दिया गया। प्रत्येक युवक से 50 हजार रुपये लिए गए। 560 युवकों से करीब तीन करोड़ रुपये वसूलने के बाद आरोपी उनके साथ टाल मटोल करते रहे। चार दिन बाद भी जब युवकों को दुबई नहीं भेजा गया तो उनकी ठगी का अहसास हुआ और युवकों ने मामले की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंसराज नाम के व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि हंसराज, संजय यादव व संजय मित्तल नाम के तीन लोगों ने यूपी बिहार के युवकों को दुबई में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की है।

कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ लोगो को रूपए लेकर फर्जी तरीके से दुबई भेजने का मामला प्रकाश में आया हैं। पीडितों की तरफ से शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

यह भी देखे:-

बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
हाईटेक जमाने में चोर भी बने स्मार्ट, शॉप से उड़ाया लाखों का मोबाईल
डॉक्टर की गिरफ़्तारी न होने पर भड़के ग्रामीण , लगाया जाम
हत्यारे शूटरों का एनकाउंटर
यूपी एसटीएफ नोएडा के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी
सपा नेता के बेटे से 50 हजार की रंगदारी मांगी
दादरी: महिला की गोली मारकर हत्या
पंखे से लटक कर युवक ने दी जान
पराली जला रहे तीन लोग गिरफ्तार, चार पर दर्ज किया गया मुकदमा
बड़ी वारदात करने आया बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
बीटा - 2 पुलिस ने रॉकस्टार गैंग के  सरगना को दबोचा,  चोरी के 24 मोटरसाइकिल बरामद 
लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे मिले व्यक्ति की मौत
राहगीरों से लूट करने वाले छह बदमाश गिरफ्तार
अवांछनीय और गलत की जानकारी तुरंत पुलिस को देः संजय सिंघल नोडल पुलिस अधिकारी
मामूली कहासुनी में युवक को गोली मारी
नकली सोने की ईंट को असली बताकर ठगी, ठग पहुंचा हवालात