रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के रक्तदान शिविर में 29 यूनिट रक्त एकत्र हुआ
ग्रेटर नोएडा : रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने RWA सिल्वर सिटी के सहयोग से सोसायटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्त दान शिविर में 29 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ ।
क्लब के अध्यक्ष कपिल गुप्ता व रोटरी डिस्ट्रिक 3012 के रक्तदान कमेटी के चैयरमेन सौरभ बंसल ने बताया शिविर में सिल्वर सिटी के निवासियों के साथ साथ रोटेरियनस ने भी रक्तदान किया। शिविर में रो0 योगेश गर्ग जी ने विशेष सहयोग किया उन्होंने बताया कि रक्त दान करने वाले व्यक्ति कई खतरनाक रोगों से बच सकते है जैसे हाई BP, मोटापा, कैंसर ,कॉलस्ट्रॉल, आदि रोगों से ।
स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम 3 बार रक्त दान करना चाहिये रक्त दान करने वाले व्यक्ति की औसत आयु भी बढ़ जाती है । एक यूनिट रक्त से 3 लोगो की जान बचाई जा सकती है । शिविर में रोटरी क्लब के, मुकुल गोयल, अमित राठी, विजय शर्मा, पवन बंसल, कमल बंसल, दीपक राय तिरखा, विकास मोहन, मनोज गुप्ता, रविन्द्र गर्ग, सचिन गोयल, मनोज गोयल, महेश शर्मा, मनीष बंसल,पंकज अग्रवाल, दिनेश शर्मा, अमित गर्ग आदि रोटेरियन्स ने सहयोग किया।