Tokyo Olympics 2020 Day 9 Live: वंदना की हैट्रिक, महिला हॉकी टीम के क्वार्टर फाइनल की आस बढ़ी
नई दिल्ली। भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक का आठवां दिन काफी अच्छा रहा। महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई तो वहीं मुक्केबाजी में लवलीना ने भारत के लिए एक मेडल पक्का किया। अब 9वें दिन आज सिंधु सेमीफाइनल में जगह पक्का करने के इरादे से उतरेंगी तो मुक्केबाजी में अमित पंघाल अपना पहला मैच हाकर बाहर हो गए। भारतीय महिला हॉकी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए खेल रही है।
महिला हॉकी में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक कड़े मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम पर जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी है। वंदना कटारिया ने शानदार खेल दिखाते हुए तीन गोल किए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब भारत के क्वार्टर फाइनल का सपना आयरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन के मैच पर निर्भर करेगा। आयरलैंड की टीम को मैच में या तो ड्रॉ खेलना होगा या फिर उसे ब्रिटेन के हाथों हार मिले तो ही टीम इंडिया आगे बढ़ेगी।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने अपनी बढ़त को साउथ अफ्रीका पर 3-2 कर ली। कांटे के मुकाबले में इस क्वार्टर का खेल खत्म होने से पहले विरोधी टीम की तरफ से एक बार फिर से बराबरी का गोल दागा गया। स्टोर लाइन अब 3-3 पर आ गई।
#Hockey #SouthAfrica के खिलाफ प्लेइंग XI
📺 लाइव अपडेट के लिए @ddsportschannel से जुडें।📍 Oi Hockey Stadium, South Pitch
🗓️ 31 July
🕰️ 8:45 AM IST#INDvRSA #HaiTayyar #IndiaKaGame #TeamIndia #Tokyo2020 #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia pic.twitter.com/rHw7mxFZxL— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) July 31, 2021
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने एक बार फिर से बढ़त हासिल की और स्कोर 2-1 कर दिया। कुछ देर बाद ही साउथ अफ्रीका की तरफ से जवाबी हमला हुआ और स्कोर 2-2 की बराबरी पर आ गया।
भारतीय महला हॉकी टीम की नजर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने पर है। मैच की शुरुआत भारतीय टीम ने शानदार की है और साउथ अफ्रीका पर 1-0 की बढ़त बनाई। पहले क्वार्टर का खेल खत्म होने से पहले अफ्रीकी टीम ने गोल करते हुए बराबरी हासिल की।
कमलप्रीत कौर पहुंची फाइनल में
भारत को महिला खिलाड़ी ने एक बार फिर से इस ओलिंपिक में खुशी की खबर दी है। डिक्स थो में कमलप्रीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है। क्वालीफायर राउंड में 64 मीटर चक्का फेंक इस भारतीय खिलाड़ी ने भारत को खुशी की खबर दी। इसी इवेंट में सीमा पुनिया भारत की अन्य प्रतियोगी हैं।
मुक्केबाजी में अमित को मिली हार
भारत की उम्मीद मुक्केबाज अमित पंघाल को पहले ही दौर में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में उतरे इस भारतीय मुक्केबाज को कोलंबिया के मार्टिनेज रिवाज के खिलाफ 1-4 की बड़ी हार मिली।
तीरंदाजी में निराशा
भारतीय टीम को शनिवार को निराशाजनक शुरुआत मिली जब तीरंदाजी में एक मात्र उम्मीद अतानु दास को हार का सामना करना पड़ा। जापान के ताकाहारु फुरुकावा के खिलाफ अतानु को खराब शुरुआत का खामियाजा उठाना पड़ा और बाद में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी वह टोक्यो ओलिंपिक से बाहर हो गए।