जहांगीरपुर क्षेत्र की पूजा चौधरी बनी सहायक अभियोजन अधिकारी
जहांगीरपुर:-जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव लौदाना निवासी कुमारी पूजा चौधरी ने परीक्षा पास कर सहायक अभियोजन अधिकारी एपीओ बनने में सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि पर उसके परिवार में खुशी की लहर है।
पूजा चौधरी ने यह सफलता ए पीओ 2015 की परीक्षा देकर पाई है । उसके पिता प्राथमिक विद्यालय जवा बुलंदशहर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। पूजा चौधरी के पिता रंजीत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ने में होनहार थी।
कड़ी मेहनत करके उसने यह सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने एन आर ई सी कालेज खुर्जा से बीए तथा डी एस डिग्री कॉलेज अलीगढ़ से एलएलबी की परीक्षा पास की थी। उसने राहुल कोचिंग सेंटर दिल्ली से कोचिंग प्राप्त की थी। पूजा चौधरी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरु राहुल सर को दिया है। — रिपोर्ट : विनय शर्मा