बड़ी लापरवाही बरतने पर थानध्यक्ष लाइन हाज़िर , नोएडा -ग्रेटर नोएडा के इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,
ग्रेटर नोएडा : नोलॅज पार्क एसएसपी लव कुमार ने काम के दौरान में बडी लापरवाही बरतने में ग्रेटर नोएडा के नोलॅज पार्क प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है तो उप निरीक्षक समेत एक सिपाही और नोएडा के थाना 20 के चौकी प्रभारी निठारी को निलंबित कर दिया हैं।
नोलॅज पार्क कोतवाली क्षेत्र में 9 सितबंर की रात को एक्सपोमार्ट के कार्यक्रम मे आए मणिपुर का रहने वाला युवक प्रदीप चनम के गुमशुदा होने की जानकारी उसके भाई रविकांता चनम ने उसी रात दी गई थी। आरोप हैं कि उसी रात में ही नोएडा के थाना 20 के मुर्गा मंडी निठारी के पास ही उसका शव मिल गया था लेकिन पुलिस ने शव को 72 घंटे रखने के बाद बिना शिनाख्त करवाए ही अंतिम संस्कार कर दिया था।
रविकांता को जानकारी मिली कि उसी रात ही एक युवक का शव बरामद हुआ था और उसके कपडों को देखकर अपने भाई की शिनाख्त की थी जिसके बाद पुलिस अधिकारी से शिकायत की। एसएसपी लव कुमार ने मामले की जांच करवाई जिसमें नोलॅज पार्क और थाना 20 में तैनात पुलिसकर्मीयों की गलती सामने आई। एसएसपी लव कुमार ने नोलॅज पार्क कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी को लाईन हाजिर किया और उप निरीक्षक किशोरी रमण के साथ सिपाही संजीव कुमार को निलंबित कर दिया। नोएडा में थाना 20 के निठारी चौकी प्रभारी राकेश बाबू को भी लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया। इसके अलावा एसएसपी लव कुमार ने सभी प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश दिए कि सभी एक दूसरे से सपंर्क में रहे और सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुडे रहे।