ग्रेटर नोएडा : अमृतपुरम गोलचक्कर से रामपुर जागीर तक कचनार के पेड़ लगाए गए
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की मुहिम के तहत आज अमृतपुरम गोल चक्कर से लेकर रामपुर जागीर तक कचनार के 180 पेड़ लगाए गये। इन पेड़ों के एक साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी नेहा नर्सरी को दी गई है।
नेहा नर्सरी के मालिक विजेंदर सिंह यादव ने कहा कि पेड़ों के रखरखाव में कोई कमी नही रखी जायेगी और इस सड़क को ग्रेटर नोएडा की सबसे खूबसूरत सड़क बनाने के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारियों ने भी इन पेड़ों की जिम्मेदारी ली है।
ऐसा लगता है कि अब ग्रेटर नोएडा की हर ग्रीन बेल्ट है बहुत ही सुंदर दिखाई देंगी और सड़कों का नजारा भी बहुत सुंदर होगा इस मुहिम को ग्रेटर नोएडा शहर के सामाजिक लोगों ने सराहा और आगे बढ़कर कार्य करने के लिए भी अपना साथ दिया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ साहब का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने ऐसी मुहिम की ओर ध्यान दिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, देवेंद्र टाइगर, विजेंद्र सिंह यादव, फिरे राम तोंगड़ सचिन नागर, आदि लोग मौजूद रहे।