यमुना प्राधिकरण का घेराव करने जा रहे किसान एकता संघ को रोका
यमुना प्राधिकरण का घेराव करने जा रहे किसान एकता संघ को रोका
दनकौर :- बुद्धवार को किसान एकता संघ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में किसानों की 64.7% अतरिक्त प्रतिकर, आबादी निस्तारण, आवासीय विकसित भूखण्ड आदि मांगों को लेकर हज़ारों किसानों तथा ट्रैक्टरों के साथ यमुना प्राधिकरण का घेराव करने के लिए कैम्प कार्यालय दनकौर से पैदल कूच किया, जैसे ही किसानों का पैदल मार्च दनकौर के सालारपुर अंडरपास पर पहुँचा किसानों और पुलिस के बीच भारी नोंक झोंक हुई। प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ बेरिकेडिंग करके किसानों को रोक लिया। उसके बाद सभी किसान अंडरपास के नीचे ही बैठकर महापंचायत करने लगे उसके बाद मौके पर पहुँचे डीसीपी विशाल पाण्डेय,एसीपी ब्रजनंदन राय तथा यमुना प्राधिकरण के एसीईओ रविन्द्र सिंह,ओएसडी मेहराम सिह ने किसानों की सभी मांगों के जल्द से जल्द निस्तारण हेतु प्रतिबद्ध होने की बात कही इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने प्राधिकरण तथा प्रशासन के अधिकारीयो को 20 दिनों का अल्टीमेटम दिया है यदि 20 दिनों में माँगें पूरी नही की गयीं तो किसानों द्वारा क्षेत्र के सारे औद्योगिक कार्य बंद कर दिए जायेंगे।तथा अगस्त महिने में जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आ रहे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का विरोध करेंगे इस मौके बाली सिंह,गीता भाटी,रमेश कसाना,देशराज नागर, ब्रिजेश भाटी,अखिलेश प्रधान,सतीश कनारसी,राजेंद्र नागर,कृष्ण नागर,अमित अवाना,धर्मपाल प्रधान,जग्गा अधाना,जितेन्द्र शयौरान,दरियाव सिंह,विकास भाटी,मनोज नागर,जगदीश शर्मा,बिज्जन नागर,ओमबीर नागर,रामानद कसाना,लोकेश भाटी,राकेश चौधरी,वीके चौधरी,सुमित चपरगढ,मोहन पाल,सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे