शारदा अस्पताल : बेहतर काम करने पर 11 नर्सों को सम्मान

  • ग्रेनो अथाॅरिटी के सीईओ ने बांटे अवाॅर्ड, अस्पताल के काम की तारीफ की
  • कहा, हमारा जिला किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने को है तैयार

शारदा अस्पताल प्रबंधन की ओर से नर्सों को सम्मानित करने के उदृदेश्य से तिमाही स्तर पर उन्हें अवाॅर्ड देने का ऐलान किया गया। कोरोना महामारी के बाद आयोजित पहले कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बेहतरीन सेवा देने वाले 11 नर्सों को सम्मानित किया और उनके कार्यों की प्रशंसा की।


शारदा अस्पताल के मानव संसाधन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। इस मौके पर अस्पताल के विभिन्न वाॅर्डों में सराहनीय सेवा देने वाले 11 नर्सों को सम्मानित किया गया। इसमें इमरजेंसी वाॅर्ड में तैनात अफसर अली, पीकू के अरविंद नपित, आईसीयू के बिंटू, सर्जरी वाॅर्ड के दीन दयाल कुशवाहा, हर्षिंत कूल्लू, ओटी की कली देवी, कोविड वाॅर्ड की कविता, मेडिसीन वाॅर्ड के महेश कुमार, लेबर रूम की पूजा मेहरा, गायनी की रंजना और प्राइवेट वाॅर्ड में तैनात सुरभि को शील्ड, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर नवाजा गया। इस मौके पर ग्रेनो अथाॅरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि कोविड महामारी में जिस तरह से शारदा अस्पताल ने मरीजों की सेवा की वह अनुकरणीय है। यहां के डाॅक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ और नर्स से लेकर प्रबंधन तक ने न केवल मरीजों की सेवा बल्कि अपने दायित्वों को समझते हुए खुद से ही पहल की। उन्होंने पहली लहर का एक वाकया सुनाया जब सरकारी संस्था में चुनिंदा बेड ही उपलब्ध थे, उसी समय शारदा अस्पताल के वाइस चेयरमैन वाई के गुप्ता ने खुद से पहल कर अपने यहां सेवा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शारदा विवि ग्रेनो की शान है। उन्होंने विवि के एक से बढकर एक काम का जिक्र किया। इसमें परी चौक को जाम से मुक्ति दिलाने के अलावा हैकाथाॅन का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि विवि और अस्पताल हमेशा लोगों की मदद को आगे रहते हैं।

इसके बाद शारदा विवि के प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने बताया कि कैसे हमलोगों ने डाॅक्टरों और मेडिकल स्टाफ की बदौलत कोरोना महामारी में जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि कई बार उप्र सरकार के मंत्री सुरेशा खन्ना और वर्चुअल मोड पर आयोजित मीटिंग में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमारे काम को सराहा। इसके पीछे हमारे कर्मचारियों की मेहनत और लगन ही है। कोविड में तब परिवार के लोग साथ नहीं थे उस समय हमारे चिकित्सक और अन्य मेडिकल स्टाफ ने मरीजों की सेवा अपने किसी परिजन या रिश्तेदार समझ कर की। यही हमारी कार्य संस्कति है। इसके लिए हमारे कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। शारदा ग्रुप के चेयरमैन पी के गुप्ता ने बताया कि दिल्ली, एनसीआर और साथ लगते जिलों के लिए जल्द ही जिले का पहला काॅरपोरेट अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें तमाम आधुनिक सुविधाओं के अलावा कैंसर का बेहतर इलाज हो सकेगा। यहां पर टाटा मेमोरियल रिसर्च की तरह ही उन्नत किसम के डाॅक्टर और कर्मचारी के अलावा उपकरण लगाए जाएंगे।

कार्यक्र में सीएमओ डाॅ सुनील कुमार शर्मा ने भी नर्सों की सेवा का लोहा माना। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं, लेकिन हमलोगों को तैयार रहना होगा। इसके अलावा टीकाकरण, मास्क और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन किया जाना अनिवार्य है। कार्यक्रम में शारदा अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ की ओर से शानदार रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर शारदा विवि के चांसलर पी के गुप्ता, इमरजेंसी मेडिसीन विभाग के मुखिया डाॅ एम सी मिश्रा, एमएस डाॅ आशुतोष निरंजन और मेडिकल काॅलेज की डीन डाॅ मनीषा जिंदल के अलावा कई डाॅक्टर्स और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

जैन समाज ग्रेटर नोएडा  द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
राज्य कर विभाग ने चलाया व्यापक जीएसटी रजिस्ट्रेशन जागरूकता अभियान
बलिदान दिवस पर शहीद भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव को याद किया
Today Weather Update: यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, दिल्ली को करना होगा इंतजार
स्कूल में खेलते हुए छात्र की हुई मौत
UP विधानसभा चुनाव : 403 सीटों पे ताल ठोकेगी आम आदमी पार्टी, भाजपा को हराना पहला लक्ष्य
बामसेफ भारत मुक्ति मोर्चा का अधिवेशन आयोजित
ग्रेनो प्राधिकरण ने 8200 वर्ग मीटर औद्योगिक भूखंड को कराया मुक्त
ईपीसीएच ने ऑटम फेयर इंटरनेशनल, बर्मिंघम, यूनाइटेड किंगडम, 03 - 06 सितंबर'2023 में उपस्थिति दर्ज कराई
तीन साल में ग्रेनो प्राधिकरण का कर्ज 2600 करोड़ रुपये घटा
गौतमबुद्ध नगर में  इन्तजार ख़त्म , सीएम योगी छात्र-छात्राओं में  बांटेंगे स्मार्टफोन व टैबलेट 
नव ऊर्जा युवा संस्था ने चलाया पोस्टर हटाओ अभियान
लोकतंत्र एवं पंथ निरपेक्षता पर विचार गोष्ठी
जीएल बजाज में पीजीडीएम बैच 2021-23 के छात्रों के लिए "ई-सेल का परिचय" का आयोजन
दारोगा पर लगाया अवैध उगाही में मारपीट का आरोप 
ग्रेनोवासियों को 600 करोड़ से अधिक कीमत की परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम, जानिए किन परियोजनाओं को क...