ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की पहल पर स्थानीय नौजवानों के रोजगार के रास्ते खुले
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की पहल पर प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा नौजवानों को ट्रेंड करने के लिए तथा उनके कौशल विकास के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित अल्फा-01 सेक्टर में कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया गया, जिसमें जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ दादरी विधायक तेजपाल नागर तथा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री नरेंद्र भूषण मौजूद रहे।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित नौजवानों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “निरंतर प्रयास के बाद अंततः आज वह कार्य होने जा रहा है, जिसके लिए क्षेत्र के नौजवान और किसान निरंतर आवाज उठाते रहे हैं। यह बड़ी अजीब स्थिति थी कि जिन किसानों की जमीन पर ऊंची-ऊंची बिल्डिंग हैं और उद्योग स्थापित कर दिए हैं, उन किसानों के बच्चों को उनकी जमीन पर स्थापित फैक्ट्रियों में नौकरी नहीं थी। इस कौशल विकास केंद्र के आरंभ होने से निश्चित तौर से हम अपने नौजवान भाइयों को उनकी योग्यता अनुसार कौशल में पारंगत कर पाएंगे और यथा योग्य उद्योगों में उन्हें अपनी आजीविका का एक माध्यम मिलेगा।”
इस मौके पर अंडर नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रतिनिधि और प्राश के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।