नाले में मिला अज्ञात का शव
नोएडा सेक्टर 110 नाले में मिला अज्ञात युवक का शव sector-49 कोतवाली क्षेत्र की घटना.
नोएडा पुलिस का बयान : श्रीमान जी आज दिनांक 27/7/ 2021 को संतोष फार्म के सामने सेक्टर 101 स्थित नाले में एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 25 26 वर्ष का शव मिला है शब देखने से पुराना प्रतीत होता है जिसके शरीर की खाल फूलकर उतर रही है पानी में पूरा शरीर फूल चुका है मृतक नीले रंग की जींस वह लाल तथा काली बड़े चोखाने की शर्ट पहने हैं नीला सैंडो बनियान पहने है मृतक की जेब से शराब का एक पव्वा निकला है मृतक के शव की शव शिनाख्त हेतु प्रयास किए गए शिनाख्त नहीं हो सकी मृतक के शव को पंचायत नामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है थाना प्रभारी
थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्ध नगर .