ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के फर्जी वर्चुअल अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार, दो करोड़ की ठगी कर चुके है

नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की फर्जी खाते बनाकर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनो साइबर ठगों ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों को करीब दो करोड़ का चूना लगा चुके हैं।  पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं वही बैंक खाते में जमा 26 लाख रुपए को फ्रीज कर दिया गया है पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  

यह तस्वीरें अनिल उर्फ आलोक और सचिन की हैं, हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना में अनिल उर्फ आलोक की मोबाइल की दुकान है और सचिन की गारमेंट की दुकान है। आलोक बीएससी, जबकि सचिन 12वीं पास है। नोएडा साइबर थाना प्रभारी विनोद पांडे ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि जब करोना काल में दोनों का व्यापार ठप हो गया तब इन दोनों  ने अपने एक साथी अनिल नैन जोकि अमेजॉन का डिलीवरी एजेंट उसके साथ मिलकर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट को निशाना बनाते हुए ठगी का कारोबार शुरू कर दिया।

साइबर थाना प्रभारी विनोद पांडे ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह एक मोबाइल पर 100 वर्चुअल खाते बनाते थे और यह जानकारी उन्होंने यूट्यूब पर सर्च कर हासिल की थी। फिर उन अकाउंट से विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के कोड लेकर उनका प्रीपेड ऑर्डर करते थे। उसके बाद दिए फर्जी पत्तों से उन ऑर्डर को लेकर उन्हें कम कीमतों पर दिल्ली की गफ्फार मार्केट, करोल बाग व दिल्ली-एनसीआर की अन्य दुकानों में बेच देते थे। इनका एक अन्य साथी अनिल नैन निवासी जिला हिसार अमेजन डिलीवरी एजेंट के साथ मिलकर फर्जी तरीके से पिक-अप डन दिखा देता था। इसके बाद आरोपित सारा पैसा अपने खातों में वापस ले लेते थे। इन आरोपियों ने जनवरी 2021 से अब तक दो करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में 8 से 10 अन्य लोग शामिल है जिनकी तलाश की जा रही है।

यह भी देखे:-

शिक्षिका से रेप का आरोपी स्कूल स्कूल संचालक गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : झगड़े में महिला पर वार कर पडोसी ने जहर खाया, महिला की मौत
जानिए, पॉश सोसाइटी के दरींदे गार्ड की काली करतूत
जिला प्रशासन ने नोएडा -ग्रेटर नोएडा के इन गुंडों पर लगाया गया गैंगस्टर
यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक संपन्न, बजट बढ़कर 5575 करोड़ हुआ
परिवार सोता रहा, चोर उड़ा ले गए नगदी व जेवरात
कार में बंधक बनाकर इंजीनीयर से लूट
पूर्व सांसद के घर से चोरों ने लाखों का माल समेटा
फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 10 युवती समेत 16 गिरफ्तार, ऐसे  ठगी, [पढ़ें पूरी खबर 
वांटेड ईनामी बदमाश चढ़ा एसटीएफ नोएडा के हत्थे
दादरी पुलिस ने लूट का किया खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दो शातिर चोर गिरफ्तार , चोरी के कीमती सामान बरामद 
"तांडव" वेब सीरीज विवाद पहुंचा ग्रेटर नोएडा, मुकदमा दर्ज
कंपनी के सेल्स मैनेजर पर हमला , लाठी डंडों से पीटा
राहगीरों से लूट करने वाले छह बदमाश गिरफ्तार
बरात चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग करते विडियो वाइरल, दो घायल