“अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भूमि पूजन कराए जाने की तैयारी”
आज दिनांक 26 जुलाई 2021 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ नोएडा के पुलिस कमिश्नर श्री आलोक सिंह व यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कराए जाने वाले भूमि पूजन स्थल का मुआयना किया।
इस मौके पर डीसीपी ज़ोन-03 श्री अभिषेक, एडीसीपी श्री विशाल पांडे, एसीपी जेवर श्री रूद्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी जेवर श्री रजनीकांत, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के शैलेंद्र भाटिया, जनरल मैनेजर श्री केके सिंह आदि अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर ग्राम रन्हेरा, रोही, नगला छीतर व नगला शरीफ आदि गांवों के दर्जनों किसान भी मौजूद रहे।