किसानों व मजदूरों के अधिकारों का हनन नही होने दिया जायेगा:सोरन प्रधान
किसानों व मजदूरों के अधिकारों का हनन नही होने दिया जायेगा:सोरन प्रधान
किसान एकता संघ द्वारा किसान जागरूकता अभियान के तहत दनकौर के सालारपुर गांव में हुई संगठन की बैठक
दनकौर (खालिद सैफी):सोमवार को किसान एकता संघ संगठन की किसान जागरूकता अभियान की बैठक दनकौर क्षेत्र के सालारपुर गाँव मे राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के सानिध्य सम्पन्न हुई । इस दौरान प्रदेश प्रभारी सतीश कनारसी ने कहा किसान एकता संघ संगठन के कार्यकर्ता गाँवों में विकास कार्य ,क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार, शिक्षण संस्थानों में दाखिले में आरक्षण,तथा 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा,आवादी,आवासीय भूखंड आदि समस्याओं को लेकर 28 जुलाई को यमुना प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत को सफल बनाने जाने को लेकर गांव-गांव जाकर किसान जागरूकता अभियान के तहत लोगों से ज्यादा से ज्यादा महापंचायत में पहुचने का आह्वान किया जा रहा है।जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नही हो जाता तब तक आन्दोलन व किसान जागरूकता अभियान जारी रहेगा । जिले में किसानों, युवाओं, मजदूरों के अधिकारों का हनन नही होने दिया जाएगा । राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि संगठन का विस्तार करते हुए मनोज नागर को जिला सचिव,गौरव नागर को जिला कार्यकारिणी सदस्य युवा,विपिन नागर को सदर तहसील प्रवक्ता,नितिन नागर को सदर तहसील उपाध्यक्ष युवा तथा मोनू भाटी को सदर तहसील सचिव युवा मनोनीत किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा संगठन व किसान हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गईं इस दौरान गीता भाटी,रमेश कसाना, अखिलेश प्रधान,सतीश कनारसी,विकास भाटी, जगदीश शर्मा,कृष्ण नागर,लोकेश भाटी,प्रदीप भाटी,अरविन्द ,मनोज नागर,कृष्ण पंडित,रोहित भाटी सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे