सबइंस्पेक्टर हरिओम यादव ने बढ़ाया नोएडा पुलिस का मान,पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित
सबइंस्पेक्टर हरिओम यादव ने बढ़ाया नोएडा पुलिस का मान,पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित
आपरेशन मुस्कान 04 अभियान में बरामद किए थे सर्वाधिक 05 बच्चे
ग्रेटर नोएडा(खालिद सैफी) :किसी मां-बाप से उसके जिगर का टुकड़ा बिछड़ जाए तो उनके दुख की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अगर बिछड़ चुके बच्चे को खोजकर उनके मां-बाप से मिला दिया जाए तो उनकी खुशियों का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। यूपी के जिला गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जनपद पुलिस को ऐसे ही गुमशुदा बच्चों को खोजने के लिए ‘आपरेशन मुस्कान’ के तहत अभियान चलाने का निर्देश दिया था।बता दे कि इस ऑपरेशन मुस्कान 04 में जनपद के इकोटेक तृतीया पुलिस थाने में तैनात सबइंस्पेक्टर(उपनिरीक्षक)हरिओम यादव की कड़ी मेहनत और लगन रंग लाई।
गौतम बुद्ध नगर जिले में चलाए गए एक माह के ऑपरेशन मुस्कान अभियान में दरोगा हरिओम यादव ने सर्वाधिक 05 गुमशुदा बच्चों को बरामद कर उनके परिवार वालों को मिलवाया। उनकी इस मेहनत ने नोएडा पुलिस का नाम रोशन हुआ है।गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने शनिवार को सबइंस्पेक्टर हरिओम यादव को बुलाकर जनपद में आयोजित सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र व ढाई हजार रुपए की धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया। नोएडा पुलिस का नाम रोशन करने पर सबइंस्पेक्टर के साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें बधाई दी है।