51 यजमानों के सहभागिता के साथ संकट मोचन महायज्ञ का समापन
पूज्य सदगुरुदेव भगवान श्री बालाजी महाराज की अपार कृपा से श्री बालाजी मानव सेवा समिति के तत्वावधान में 13 जून 2021 से प्रारंभ हुए संकट मोचन महायज्ञ का आज 24 जुलाई 2021 को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर समापन हुआ 13 जून से 24 जुलाई तक इस संकट मोचन महायज्ञ में 51यजमानों ने सहभागिता की 5 ऐसे बड़े प्रबुद्ध श्री बालाजी महाराज के भक्त जिन्होंने इस महायज्ञ में अपना योगदान देकर इस महायज्ञ को पूर्ण कराने के लिए सेवा प्रदान की इस संकट मोचन महायज्ञ पर श्री बालाजी महाराज की अपार कृपा रही इस 42 दिन के अनुष्ठान में श्री बालाजी महाराज की कृपा से किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं हुआ महायज्ञ श्री बालाजी महाराज की कृपा से बहुत ही भव्य एवं दिव्यता के साथ पूर्ण हुआ
आज के समापन महायज्ञ में श्री बालाजी महाराज को छप्पन भोग का प्रसाद समर्पित किया गया ।
श्री बालाजी महाराज की कृपा सभी पर बनी रहे ऐसी श्री बालाजी महाराज के चरणों में प्रार्थना की ।
आज के संकट मोचन महायज्ञ में समापन पूर्ण आहुति देने हेतु 1 दिवसीय यजमान श्री बालाजी मानव सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीमान ओम प्रकाश अग्रवाल ट्रस्ट के महासचिव श्रीमान प्रमोद चौहान ट्रस्ट के संरक्षक श्रीमान प्रमोद गुप्ता ट्रस्ट के सचिव श्रीमान मनोज गर्ग एवं सभी दिनों के सभी अजमान उपस्थित रहे ।
आज के महायज्ञ में सभी यजमानों ने एवं श्रद्धालुओं ने बहुत ही भक्ति भाव से आहुतियां प्रदान की ।