गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 78 मासूम बिछड़े बच्चों को ने उनके परिजनों से मिलाया, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

टेक्नोलॉजी, ट्रेनिंग और ह्यूमन इंटेलिजेंस के समन्वय से चलाये गए ऑपरेशन मुस्कान से 72 परिवारों घर लौटी खुशी : आलोक सिंह

गौतम बुध्द नगर पुलिस कमिश्नरेट ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर 72 गुमशुदा बच्चों के परिजनों को ढूंढकर उनको सीडब्ल्यूसी के माध्यम से परिजनों सौंपा और गमजदा परिवारों के चेहरों पर खुशी लौटाई । लापता बच्चों को बरामद करने वाली टीम और अधिकारीयो को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सम्मानित भी किया और कहा कि टेक्नोलॉजी, ट्रेनिंग और ह्यूमन इंटेलिजेंस के समन्वय से यह अभियान चलाया गया जो अत्यंत सराहनीय है। ऑपरेशन मुस्कान ने  उन परिवारों को खुशी दी है जिन्होंने अपने बच्चों को पाने की उम्मीद खो दी थी।  

पुलिस कमिश्नरेट के सभागार में आयोजित एक माह तक चले ऑपरेशन मुस्कान के समापन पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जहां पुलिसकर्मियों सम्मानित किया वही इस बात पर खुशी जाहिर की, कि यह एक सफल अभियान था।  जिसमें 72 बच्चों को उनसे परिजनों को तलाश कर सौंपा गया।  उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए कुल 40 टीमें बनाई ,गई थी जिन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, एनसीआर रीज़न और दूरदराज के उत्तर प्रदेश के रीजन में जाकर टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग और ह्यूमन इंटेलिजेंस के समन्वय से इन बच्चों के मां बाप को को तलाश कर पीडब्ल्यूडी के माध्यम से उन्हें सौंपा।
बाइट : आलोक सिंह (पुलिस कमिश्नर)

आलोक सिंह ने बताया कि यह बच्चे अलग-अलग कारणों से अपने परिवार से जुदा हो गए थे। इन बच्चों के घर छोड़ने के जो प्रमुख कारण थे उनमे से बताया गया है, कुछ अभिभावकों की डांट से गुस्से में आकर घर चल छोड़ दिया था।  कुछ बच्चे ऐसे थे जो स्वयं ही घूमने के लिए आसपास के क्षेत्रों में गए, बाद में रास्ता भटक गए घर तक नहीं पहुंच पाए। इसी तरह की अन्य छोटे-छोटे संस्मरण लोग और बच्चों ने बताए हैं। इनमे से एक ऐसा बच्चा था जो बोल भी नहीं पता था, और सुन भी नहीं पाता था उसे पुलिस  टीम ने 8 घंटे के रिकॉर्ड समय के अंदर करके परिवार तक पहुंचा दिया।

अभियान को सफल बनाने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित किए जाने से जहां खुश हैं लेकिन उनकी खुशी उससे ज्यादा इस बात से थी कि उनके प्रयास से उन परिवार वालों को खुशी मिली है।  जो अपने बच्चों को पाने की उम्मीद हो चुके थे, और बच्चे के परिवार वाले भी इस बात से बेहद खुश हैं, वे  पुलिस की टीम सराहना कर रहे है। आलोक सिंह इस ऑपरेशन को आगे निरंतर जारी रखने के लिए पुलिस टीमों को निर्देश दिए हैं. अब भी कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें उम्मीद है कि पुलिस के प्रयास से वो भी अपने बच्चों से फिर मिल सकेंगें।

यह भी देखे:-

National Sports Day at Ryan International School Greater Noida
महिला शक्ति उत्थान मंडल की पहल: ग्रेटर नोएडा में पेड़ कटाई और छंटाई को लेकर एसीईओ से की मुलाकात
देखें Video, युवती से मारपीट करने वाले तीन आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे
पुस्तकालय में बेटी बचाओ के प्रति जागरूक कर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
भयवाह हादसा : ट्रेन की चपेट में आकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत
सेक्टर डेल्टा टू की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ था जल्द होगा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन - आलोक नागर
जेवर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो गिरफ्तार
किसान एकता संघ ने सौंपा पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा: पद्मावती फिल्म के निर्देशक व कलाकारों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर
जनपद के 1108 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हुई स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा
एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा स्थानीय दुकानदारों को बांटे मास्क    
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश, दिल्ली एनसीआर मे बढ़ेगी ठंड
Metroman E Sreedharan: जल्द आएंगे राजनीति मे मेट्रो मैन ई श्रीधरन, जानें- इनके बारे में
ग्रेटर नोएडा : व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
यमुना प्राधिकरण की Commercial Kiosk व SHOP स्कीम के सफल आवेदकों की सूची देखिए
हैंडबॉल एवं बास्केट बॉल खेल के लिए महिला टीम का चयन