रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने लगाया रक्तदान शिविर
24 जुलाई, ग्रेनो रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा ग्राम बादलपुर में जी टी रोड पर स्थित हनुमान मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
क्लब सेक्रेट्री विजय शर्मा ने बताया कि गांव के प्रधान विजयपाल जी के सहयोग से लगाये गये शिविर में 23 बहुमूल्य यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
ब्लड बैंक के सीनीयर टेक्नीशियन राज ने बताया कि इस समय जब यूनिवर्सिटी व कॉलेज बंद चल रहे है तब रक्त एकत्र करने मे अत्यंत कठिनाई हो रही है। ऐसे समय में इन 23 यूनिट से हम 60 से अधिक लोगों की खून से संबंधित जरूरतों को पूरा कर सकते है।
शिविर में विजयपाल प्रधान, रो0 के के शर्मा व रो0 मनोज नागर ने भी रक्तदान किया।*
*शिविर में अमित राठी, अतुल जैन व पूर्व अध्यक्ष सौरभ बंसल भी मौजूद रहे।*
*