किसान जागरूकता अभियान के तहत किसान एकता संघ ने अमरपुर गांव में की बैठक
किसान जागरूकता अभियान के तहत किसान एकता संघ ने अमरपुर गांव में की बैठक
दनकौर(खालिद सैफी):शुक्रवार को किसान एकता संघ संगठन की किसान जागरूकता अभियान की बैठक दनकौर थाना क्षेत्र के अमरपुर गाँव मे राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के सानिध्य में रविन्द्र प्रधान के आवास पर सम्पन्न हुई । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने कहा कि आने वाली 28 जुलाई को किसान एकता संघ संगठन के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय किसान 64.7% अतिरिक्त मुआवजा,आबादी निस्तारण, 10% विकसित भूखण्ड , क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार आदि समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण के लिए पैदल मार्च कर घेराव करेंगे । जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नही हो जाता तब तक आन्दोलन व किसान जागरूकता अभियान जारी रहेगा । जिले में किसानों, युवाओं, मजदूरों के अधिकारों का हनन नही होने दिया जाएगा इस दौरान चौ.बाली सिंह,देशराज नागर, रमेश कसाना,ब्रिजेश भाटी,अखिलेश प्रधान,सतीश कनारसी,कृष्ण नागर,अमित अवाना,विकास भाटी,महेन्द्र कसाना,बले नागर, बिज्जन नागर,मनोज नागर,ओमबीर समसपुर,अरविंद सैकेटरी, विक्रम नागर,ओमबीर अट्टा, मोहन पाल,बालकिशन,सुरेश चेयरमैन,राहुल नागर,हरबीर नियाना सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे