रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने लगाया नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर
*जिला जेल में बंद महिला बंदियों की कराई जाँच*
—————————————
*23 जुलाई, ग्रेनो, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा जिला जेल में बंद महिला बंदियों की कैंसर जाँच व उनके बच्चों की स्वास्थ्य जाँच कराई गयी।*
*शारदा अस्पताल की डॉ0 शैलजा ने बताया कि जिला जेल में बंद 90 महिलाओं का चैकअप कराया गया चैकअप के बाद 16 महिलाओं का मैमोग्राफी टेस्ट व 22 महिलाओं की गर्भाशय कैंसर की जाँच की गयी।*
*क्लब अध्यक्ष रो0 अमित राठी ने बताया कि महिला बंदियों के साथ रह रहे 15 बच्चों की भी स्वास्थ्य जाँच डॉ0 जतिन गर्ग द्वारा की गयी। सभी बच्चे स्वस्थ थे उन्हें कैल्शियम व अन्य आवश्यक दवाएं व खाने पीने की वस्तुएं भी जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह की मौजूदगी में क्लब द्वारा वितरित की गयी।*
*शिविर में जेलर अजय कुमार, जितेंद्र प्रताप ,जेल के डॉ0 विवेकपाल, संजय सिंह व शिवशंकर गौतम मौजूद रहे। क्लब की और से स0 मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, एम पी सिंह, के के शर्मा, विनोद कसाना, प्रवीन गर्ग, विजय शर्मा, अतुल जैन, मूलचंद शर्मा, बिजेंद्र सिंह आर्य व आशुतोष अग्रवाल उपस्थित रहे।*