केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पौधा प्राधिकरण भवन का किया शिलान्यास
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्लांट अथॉरिटी भवन का शिलान्यास कर आधारशिला रखी। भव्य शिलान्यास के अवसर पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पौधा प्राधिकरण भवन के माध्यम से किसानों के अधिकारों की रक्षा की जा रही है। इससे किसान अपनी पारंपरिक किस्मों और उनके द्वारा उत्पादित किसी अन्य किस्म के बीजों पर अधिकार प्राप्त कर सकते हैं।
प्लांट अथॉरिटी भवन का शिलान्यास
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा नई दिल्ली में विशाल पौधा प्राधिकरण भवन का गुरुवार को शिलान्यास किया गया। साथ ही केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि पौधा प्राधिकरण
भवन के बनने से प्राधिकरण के न्यायालयों की स्थापना के लिए एक मंजिल व अन्य समर्थन प्रणालियों के साथ रजिस्ट्री कार्य के लिए दो मंजिलों की व्यवस्था रहेगी, जिससे आगंतुक किसानों व उपभोक्ताओं को आसानी होगी।
क्या कहा नरेन्द्र सिंह तोमर ने
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्राधिकरण के न्यायालयों की स्थापना के लिए एक मंजिल आवंटित की जाएगी और अन्य सहायता प्रणालियों के साथ-साथ रजिस्ट्री कार्य के लिए दो मंजिल आवंटित की जाएंगी। नरेंद्र सिंह तोमर ने प्लांट अथॉरिटी बिल्डिंग किसानों के लिए हितकारी बताते हुए कहा कि इससे आने वाले किसानों और उपभोक्ताओं को आसानी होगी। साथ ही उम्मीद जताई कि इस कार्यालय भवन का निर्माण अगले साल तक पूरा हो जाएगा।