बीटा- 2 सेक्टर के समस्या से रूबरू हुए ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारी
ग्रेटर नोएडा : आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जी एम श्री अशोक कुमार अरोरा व सीनियर मैनेजर प्रवीण सलोनीया , मैनेजर टू सुरेंद्र भाटी , मैनेजर प्रभात शंकर , मैनेजर करण सिंह त्यागी , मैनेजर बी पी सिह , मैनेजर सुरेन्द्र सिंह , द्वारा सेक्टर बीटा 1 का दौरा किया गया। दौरे के दौरान एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने व सेक्टर वासियो ने अधिकारियों को सेक्टर बीटा वन की समस्याएँ बताई।
जैसे सेक्टर बीटा वन के बारातघर, रोड, पार्क व सेक्टर के अन्य मेंटेनेस से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया।
बारातघर में पानी के रिसाव की वजह से सीलन मुख्य समस्या है। सेक्टर बीटा वन की ज़्यादातर रोड टूटी हुई है। सेक्टर बीटा वन की सभी पार्कों की कुर्सीया व झुलें टूटे हुई है।सेक्टर बीटा वन में ज़्यादातर सेक्टर वासियो ने वाटर ड्रेन बन्द कर रखे हैं जिस की वजह से सेक्टर बीटा वन की रोडो पर पानी भर जाता है।
उनको की खुलवाने की अपील की सेक्टर बीटा वन की स्थिति दयनीय है। व सेक्टर बीटा वन की ज़्यादातर तार फेंसिंग टूटी हुई है सेक्टर बीटा वन में बाउंड्री बनवाने की अपील की सेक्टर बीटा वन में बनी शहीद बिस्मिल्लाह पार्क लाइट खराब होने के कारण असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गए है। सेक्टर की सड़कों पर अतिक्रमण के साथ ही अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।
सम्बंधित अधिकारियों ने जल्द ही सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। मेंटेनेस व सभी कार्यो को ठीक से करने के लिए ठेकेदारों को सही तरह से करने के लिए चेतावनी भी दी गई। इस अवसर पर हरेन्द्र भाटी, विनोद सोलंकी, अनुपम यादव, मनोज नागर, राकेश पाल जी, अंकुर त्यागी, संजीव शर्मा, राज सिंह, सुरेश शर्मा तिलक शर्मा संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।