ओलंपिक में कुछ ऐसी रही है भारत की हिस्ट्री, कहां है सुधार की जरूरत, इस बार कितने मेडल की उम्मीद? पढ़ें रिपोर्ट

टोक्यो ओलंपिक काउंटडाउन की शुरुआत हो चुकी है। खेलों की इस महाप्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाने के लिए भारत के सभी खिलाड़ी तैयार हैं। एक साल देरी से हो रहे इस ओलंपिक में भारत के 126 खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए टोक्यो जा रहे हैं। ये खिलाड़ी 18 खेलों की 69 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। बता दें कि भारत पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अलग-अलग खेलों में भाग लेगा। भारत को इस साल अपने खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदे हैं। वहीं ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन की बात करें को तो अब तक हमने कुल 28 मेडल जीते हैं।

116 सालों के ओलंपिक इतिहास में जीते 9 गोल्ड मेडल

साल 1900 से 2016 तक भारत ने ओलंपिक में अब तक कुल 28 पदक अपने नाम किए हैं। इनमें नौ गोल्‍ड, सात सिल्‍वर और 12 कांस्‍य यानी ब्रॉन्‍ज मेडल शामिल हैं। भारत ने अब तक के ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्‍यादा मेडल हॉकी में लिए हैं। हमने हॉकी में 11 मेडल जीते हैं- आठ गोल्‍ड, एक सिल्‍वर और दो ब्रॉन्‍ज मेडल। जबकि निशानेबाजी में भारत ने चार पदक जीते हैं। इसके अलावा भारत ने कुश्ती में पांच, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में दो-दो तथा टेनिस और वेटलिफ़्टिंग में एक-एक पदक अपने नाम किया है।

पिछले रियो ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और उसे केवल एक सिल्वर मेडल और एक कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था। भारत के लिए बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल और कुश्ती में साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीता था। इस साल भारत बैडमिंटन, कुश्ती, मुक्केबाजी और निशानेबाजी में पदक का प्रबल दावेदार है।

भारत के मुकाबले अब तक 20 गुना पदक जीत चुका है चीन

वहीं अगर भारत के पड़ोसी देश चीन की बात करें, जिसकी जनसंख्या लगभग भारत के बराबर है तो उसका प्रदर्शन ओलंपिक में काफी बढ़िया रहा है। चीन अब तक ओलंपिक में 546 मेडल जीत चुका है।  224 गोल्ड, 166 सिल्वर और 156 ब्रोंज। वहीं भारत ने अब तक कुल 28 पदक ही जीते हैं।  जिनमें 9 गोल्ड हैं। इसके अलावा 40 लाख आबादी वाला देश क्रोशिया भी मेडल के मामले में भारत से आगे है।  क्रोशिया ने अब तक 33 मेडल अपने नाम किए हैं।  इन सब से यह तो साफ है कि खेल के क्षेत्र में हम थोड़ा पीछे हैं।

इस बार 17 मेडलों की है उम्मीद

पिछले ओलंपिक में भारत ने 118 खिलाड़ी भेजे लेकिन इस बार 126 खिलाड़ी टोक्यो गए हैं। ओलंपिक विश्लेषक ग्रेसनोट्स का अनुमान है कि इस बार भारत ओलंपिक में निशानेबाजी में आठ पदक, मुक्केबाजी में चार, कुश्ती में तीन और तीरंदाजी और भारोत्तोलन में एक-एक पदक जीतेगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत बैडमिंटन, कुश्ती, मुक्केबाजी और निशानेबाजी में  मेडल हासिल करेगा और इस ओलंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

यह भी देखे:-

सावधानी बरतें: शीशी पर रेमडेसिविर का स्टीकर लगाकर हो रही बिक्री, बिल पर कंपनी का नाम जरूर लिखवाएं
Bad Bank: निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, बैड बैंक से जुड़ी बड़ी घोषणा संभव
गलगोटिया में "टेक्नो फेस्ट" का आयोजन 
रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार , हाल में लगा था गैंगस्टर
Monsoon Session 2021 : 40 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बन चुके बाहुबली-पीएम मोदी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट लगा मेगा जाम, आफिस से घर लौट रहे सैकड़ों लोग फंसे है जाम मे, पुलिस जाम खुलवाने जु...
गौतम बुद्ध नगर कोरोना अपडेट, जानिए
Tokyo Olympics: कमलप्रीत कौर इतिहास रचने से चूकीं, 63.70 मीटर थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहीं
1 ओपन चिल्ड्रंस डे कराटे कप 2021में गौतमबुद्ध नगर के बच्चे रहे अव्वल, झटके कई पदक
छात्र से दीवार रंगवाने का मामला, डीआइओएस ने स्कूल प्रबंधन को दिया नोटिस
बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा सीट की पहली लिस्ट, गौतम बुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा लड़ेंगे चुनाव
नोएडा डीपीएस को भी आया बम से उड़ाने का मेलः स्कूलों से बच्चों को भेजा गया घर
गौतमबुद्ध नगर: जिले में चला ऑपरेशन क्लीन 4
फ्लैट में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
कोरोना संकट काल में 18-19 घंटे काम कर रहे PM मोदी, सरकार कर रही दिन-रात काम- पीयूष गोयल
गौतमबुद्ध नगर त्रिस्तरीय  पंचायत चुनाव, जानिए दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत