जंतर-मंतर : हमें गुंडागर्दी से क्या मतलब- टिकैत
विपक्षी सांसदों को संसद से बाहर नहीं आना चाहिए: टिकैत
टिकैत ने आज सुबह किसान संसद के लिए रवाना होने से पहले कहा कि संसद के बाहर किसान तीन कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की जाएगी। विपक्ष के बारे में उन्होंने कहा कि संसद में चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों को बाहर नहीं आना चाहिए बल्कि अंदर सदन में बैठकर मजबूती से अपनी बात को कहना चाहिए।
हमें गुंडागर्दी से क्या मतलब: टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत से जब यह पूछा गया कि गणतंत्र दिवस हिंसा जैसी परिस्थिति से निपटने के लिए उनकी क्या तैयारियां हैं, तो उन्होंने कहा कि संसद जंतर-मंतर से केवल 150 मीटर दूर है। हम वहीं किसान संसद का आयोजन करेंगे। हम गुंडे हैं क्या? हमें गुंडागर्दी से क्या मतलब?
Parliament is just 150 metres away from Jantar Mantar. We will hold our own Parliament sessions there. What do we have to do with hooliganism? Are we miscreants?: BKU Leader Rakesh Tikait on being asked about arrangements to tackle situations like Jan 26 Red Fort violence pic.twitter.com/srUK3pESHe
— ANI (@ANI) July 22, 2021