आप के साथ जिले में तीस हजार नए लोग जुड़े: भूपेन्द्र जादौन
ग्रेटर नोएडा : यू पी जोड़ो अभियान के तहत आज दिनांक 21 जुलाई को आदमी पार्टी ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने बताया कि 23 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ग्रेटर नोएडा में सदस्यता अभियान की समीक्षा व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने आ रहे है जादौन ने आगे बताया कि गौतमबुद्ध नगर में अभी तक लगभग तीस हजार नए लोगो ने पार्टी की सदस्यता ले चुके है
प्रदेश सचिव व दादरी विधानसभा के सदस्यता अभियान प्रभारी कमांडो अशोक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि वो क्षेत्र में जहां जाते है वहाँ पर पाते है कि लोग पूछते है कि उत्तर प्रदेश के लोगो को दिल्ली जैसी सुविधाएं कब मिलेगी।उन्होंने बताया कि पार्टी ने मिस्ड कॉल नम्बर 9151403403 जारी किया है कोई भी इस नम्बर पर मिस्ड काल करके पार्टी का सदस्य बन सकता है और कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्णतया केजरीवाल मॉडल लागू किया जायेगा।
प्रेस कॉफ्रेंस में जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह,जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल चेंची,नोएडा सदस्यता अभियान प्रभारी पंकज अवाना व संजय तुगलपुर मौजूद रहे।