बीच चौराहे पर सिपाही ने व्यापारी पर तानी राइफल, अवैध उगाही का आरोप

ग्रेटर नोएडा। यहाँ के जेवल कसबे में डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। और तो और पैसा न देने पर सिपाही द्वारा पीड़ित व्यापारी पर राइफल तान कर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात पीड़ित व्यापारी की गाड़ी गाजियाबाद से किराने का सामान लेकर आ रही थी। जहाँ उनको चौराहे पर रोक लिया गया था। इधर पीड़ित व्यापारी ने सिपाही के खिलाफ जेवर कोतवाली में तहरीर दी है।

बता दें जेवर कसबे के रहने वाले नरेंद्र अग्रवाल की नई अनाज मंडी में खाद बीज की दूकान है। रात करीब 12:30 बजे उनकी गाड़ी गाज़ियाबाद से माल लेकर लौट रही थी। आरोप है जैसे ही गाडी जेवर चौराहे पर पहुंचे वहां पहले से मौजूद डायल 100 की बाइक सवार सिपाहियों ने उनको रोक लिया और चालक से जबरन अवैध उगाही करने लगे। सिपाही द्वारा की जा रही बात की वीडियो व्यापारी के यहां काम करने वाला दूसरा कर्मचारी रेकॉर्ड करने लगा । आरोप है कि इसपर सिपाही ने युवक से मोबाइल छीनकर जमीन पर फ़ेंक दिया और मारपीट की। इतने में चौराहे पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना व्यापारी को दी। व्यापारी मौके पर पहुंचा, आरोप है कि सिपाही शराब के नशे में धुत था और व्यापारी के साथ गली गलौच कर कहा की वह अब तक 16 एनकाउंटर कर चुका है, 17 तेरा है ।और उसके पास 10 गोलियां है और सभी उसके पेट मे उतार देगा आरोप है कि ये कहते हुए सिपाही ने पीड़ित की कनपटी पर पिस्टल तान दी। साथ ही आरोपी सिपाही व्यापारी की गाड़ी को जबरन कोतवाली ले गया।

बता दें की कुछ दिन पहले गांव नीमका निवासी अनुज कुमार शर्मा फौजी ने भी डायल 100 पर अवैध उगाही का आरोप लगाया था। आरोप था कि सड़क पर वाहनों से अवैध उगाही का विरोध करने पर पीड़ित फौजी को बेरहमी से पीटा गया था। वहीं व्यापारियों में इस मामले को लेकर भारी रोष है और व्यापारी एकत्र होकर सीओ से मुलाकात करेंगे। जेवर सीओ जगतराम जोशी ने बताया कि शिकायत पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कर्रवाही की जाएगी।

यह भी देखे:-

लूट की वारदात कर कावड़ लेने गए बदमाश , लौटे तो ईकोटेक -3 पुलिस ने दबोचा
जेवर क्षेत्र में बदमाशो का आतंक, दिन दहाड़े दो लूट कर पुलिस को दी चुनौती
अवैध शस्त्र तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
महिला के साथ होटल में बलात्कार
नशीले पदार्थों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार 
इंजन नंबर और चेसिस  नंबर को ग्राइंडर से घीसकर कर दूसरा नंबर डालकर मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने वाला गिरो...
20 लाख की मांग पूरी न होने पर सोशल मीडिया पर फोटो किये वायरल
जिला उपभोक्ता फोरम ने एयरटेल पर लगाया जुर्माना
सात साइबर अपराधी गिरफ्तार, विदेशी लोगों को बनाते थे अपना शिकार
अवैध खनन के खिलाफ जिला-पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
सुमित हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही थी लग्जरी कार , आबकारी टीम ने पकड़ा
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय भारत की छवि को गलत रूप से प्रस्तुत करने वालों को जवाब देने का केंद्र बने : स...
काजल को भी रिमांड पर लेने की तैयारी
शेरू हत्याकांड के आरोपी पर लगा रासुका 
आप रहें सावधान, बहुरूपिये के भेष में घूम रहे लूटेरे, दो गिरफ्तार