टीकाकरण : मेट्रो शहरों में चेन्नई अव्वल, दिल्ली-मुंबई को पीछे छोड़ा

चेन्नई, आइएएनएस। देश के अन्य महानगरों(मेट्रो शहरों) की तुलना में चेन्नई ने अधिक योग्य आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी है। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन द्वारा किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि चेनन्ई ने अन्य महानगरों की तुलना में अधिकतम योग्या आबादी को टीका लगाया है। अध्ययन के अनुसार चेन्नई शहर ने मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। अध्ययन के अनुसार, CoWIN पोर्टल के डाटा से पता चलता है कि 20 जुलाई, 2021 तक चेन्नई शहर ने अपनी योग्य आबादी के 9.11 लाख लोगों की वैक्सीन की दोनों डोज लगाई है।

चेन्नई शहर की योग्य जनसंख्या जिसे वैक्सीन लगनी है वह हा 59.45 लाख और कुल जनसंख्या 78.53 लाख है। इसका मतलब है कि योग्य आबादी के 15 फीसद और शहर की कुल आबादी के 12 फीसदी लोगों को टीके की दो खुराक दी गई। बेंगलुरू, चेन्नई के बाद दूसरे स्थान पर आता है जहां उसकी योग्य़ आबादी का 15 प्रतिशत और इसकी कुल आबादी का 10 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। वहीं, मुंबई में पात्र आबादी के 11 फीसदी और कुल आबादी के केवल 8 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन की दोनों डोज दी गई है। दिल्ली ने अपनी योग्य आबादी के 10 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जबकि हैदराबाद अपने पात्र निवासियों में से केवल 6 प्रतिशत को ही टीके की दो खुराक देने में अब तक सक्षम रहा है।

ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के आयुक्त गगन सिंह बेदी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि हमने स्थिति की बहुत बारीकी से निगरानी की और उन सभी लोगों को टेलीकॉल किया जो दूसरे टीके के लिए पात्र थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान क्षेत्र सर्वेक्षण कार्यकर्ता लोगों को सलाह देने के लिए उनके घरों पर पहुंचे और उन्हें उनकी दूसरी डोज की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एक समर्पित टीम प्रयास ने हमें यह सफलता हासिल करने में मदद की लेकिन निगम के अधिक से अधिक योग्य लोगों को टीका लगाकर महामारी से निपटने के लिए और अधिक किया जाना है।

यह भी देखे:-

वैदिक ब्राह्मणों के सहयोग से आश्रितों जरूरतमंदों में वस्त्र एवं राशन का वितरण 
किसान सभा ने प्राधिकरण को बंद करने की दी चेतावनी
माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क बास्केटबॉल कोचिंग सेंटर की शुरुआत
बसपा के कद्दावर नेता वेदराम भाटी भाजपा में शामिल
दहेज वॉरियर्स का भी सम्मान जरूरी: प्रभान्शु नागर
ग्रेटर नोएडा : ग्रांड वेनिस मॉल का आवंटन रद्द करने के निर्देश
BISLD संस्थान द्वारा पशुपालकों को प्रशिक्षण देकर किया जागरूक l
अमर शहीद दरयाव सिंह नागर  की 213 वीं  जयंती पर आयोजित होगा विशाल दंगल    
महागुन सोसाइटी में तोड़फोड़ करने वाले 13 गिरफ्तार
हाईटेंशन तार की चपेट में आया ट्रक, एक व्यक्ति जिंदा जलकर मरा, पुलिस ने शुरू की जांच
योग और स्वास्थ्य में जानिए, प्राणायाम के बारे में, बता रहे हैं योग गुरु ऋषि वशिष्ठ
केजरीवाल के विचारधारा से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रहण की आप की सदस्यता
मिशन रक्तदान 2021: ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में महिला उन्नति संस्था और SAFE संस्था के संयुक्त ...
अमेरिका में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने की मंजूरी
VARANASI : हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का वाराणसी में भारी विरोध, सड़कों पर उतरे वकील
नासा का कमाल : मंगल पर बनाई सांस लेने योग्य ऑक्सीजन