तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट का माल व हथियार बरामद
ग्रेटर नोएडा । थाना दनकौर पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करते लूट का खुलासा किया है । इनके पास से पुलिस ने लूटी हुई नगदी, अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली ने बताया कि 11 सितंबर को ग्राम सरकपुर के रहने वाले अमन को रोक कर तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर उनसे मारपीट करके दो हजार रूपए नगद लूट लिये थे।
इस मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान एक सूचना के आधार पर तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया। इनके नाम सुरेंद्र पुत्र रघुराज, दीपक पुत्र करतार व रविन्द्र पुत्र रोहताश है। इनके पास से पुलिस ने अमन से लूटे गये दो हजार रूपए नगद, एक देशी तमंचा, चाकू व लूट में प्रयोग हुई चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों ने चोरी व लूट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।