Bakrid 2021: कोरोना वायरस महामारी में घर पर रहकर इन 5 तरीकों से मनाएं ईद

नई दिल्ली। Bakrid 2021: अपने करीबी लोगों के लिए तोहफे बनाने से लेकर साथ मिलकर खाना बनाने तक, ऐसी कई एक्टिविटीज़ हैं जिनकी मदद से आप घर पर रहकर भी ईद मज़े से मना सकते हैं। हम सभी इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं। कोविड की दूसरी लहर ने देश भर में जिस तरह कोहराम मचाया उसे देखते हुए हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए। कोविड की तीसरी लहर से खुद को और अपने करीबियों को बचाने कि लिए ज़रूरी है कि हम त्योहार जैसे समय में घरों में ही रहें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें।

कोरोना वायरस महामारी के दौरान दो बार ईद और कई त्योहार आ चुके हैं और इस दौरान हम जानते हैं कि सुरक्षित रहने के लिए हमें क्या नहीं करना है। शहर में रिश्तेदारों से मिलने नहीं निकलना है, भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाना है, बिना मास्क के घर से बाहर कदम बिल्कुल नहीं रखना है। आज हम आपको बता रहे हैं ईद मनाने के कुछ ऐसे तरीके जो आप घर पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों को बरतते हुए आराम से मना सकते हैं।

ईद के दिन क्या करें?

कुछ क्रिएटिव करें

आप  जिन रिश्तेदारों या दोस्तों से नहीं मिल पा रहे हैं, उनके लिए तोहफे, कार्ड्स जैसी चीज़ें तैयार करें। सोचें कि आप उन्हें क्या भेजना चाहते हैं, फूल, ग्रीटिंग कार्ड, फलों या बेक्ड चीज़ों का बास्केट। अगर आप खुद से इतने क्रिएटिव नहीं हैं, तो परेशान न हों आप ऑनलाइन भी काफी चीज़ें ऑर्डर कर सकते हैं।

साथ मिलकर खाना बनाएं

ऐसे वक्त में जब आप घर से नहीं निकल सकते या फिर आपके घर लोग नहीं आ सकते, तो इसका मतलब यह नहीं कि आप भी इन स्वादिष्ट पकवानों को न खाएं। अपने परिवार के लिए स्वादिष्ट खाना बनाएं और उनके साथ बैठकर खाएं।

घर को सजाएं

भले ही आपके घर कोई नहीं आ सकता, लेकिन आप अपने लिए तो घर को सजा ही सकते हैं। अपने घर को फूलों, लैम्प्स और फेरी लाइट्स से सजाएं। इसके अलावा घर के डेकोरेशन में रंग जोड़ें, वॉल हैंगिंग लगाएं।

ऑनलाइन पार्टी करें

आपने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए जो कार्ड, खाना और तोहफे तैयार किए थे, उनके साथ ऑनलाइन पार्टी का इंवीटेशन भी भेजें। आजकल ज़ूम और स्काइप के ज़रिए पार्टी की मेज़बानी आसानी से की जा सकती है। आप ऑनलाइन बिंगो जैसे खेल भी खेल सकते हैं। अगर परिवार में बच्चे हैं, तो उनके मनोरंजन के लिए पिक्शनरी जैसे गेम्स भी खेले जा सकते हैं। इसके अलावा तंबोला और शराड्स जैसे खेल तो हैं ही।

घर पर फोटोशूट करें

ईद के मौके पर अपने बेस्ट ऑउटफिट पहनें, अच्छे से तैयार होकर साथ में तस्वीरें खिंचवाएं। फैमिली पोट्रेट लें। तरह-तरह की तस्वीरें लें, जो आपको इन पलों की याद दिलाएंगी।

हम जानते हैं कि पहले की तरह त्योहार मनाना महामारी में कितना मुश्किल है। अपने करीबी लोगों से दूर त्योहार का मतलब नहीं होता, लेकिन खुद को और परिवार को इस जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए घर पर रहें और सुरक्षित रहें।

 

यह भी देखे:-

दयानतपुर के कैलाश मासूम ने प्रसिद्ध संगीतकार अनु मलिक के साथ बांटे मुंबई पुलिस को हैंड सैनिटाइजर और ...
सूरजपुर तिराहे पर सार्वजनिक शौचालय शुरू, 29 जल्द मिलेंगे
मानसून सत्र: शरद पवार से मिलने घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, इन नेताओं से भी की मुलाकात
ग्रेनो वेस्ट में चल रही माँ सीता रसोई का समापन
पुलवामा हमला : भीख मांगकर जुटाए 6 लाख कर दिए शहीदों के नाम
बंगाल चुनाव : रैली में गरजे पीएम मोदी, बोले- भाजपा हर स्कीम को स्कैम मुक्त करेगी
बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को लिखी चिट्ठी, भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील
कल का पंचांग, 5 दिसंबर 2024, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
एम्स के प्रमुख रणदीप गुलेरिया बोले, बच्चों की वैक्सीन आने से साफ होगा स्कूल खुलने का रास्ता
COVID-19:जीव ही हो ना कोरोना ,रोता तो तू भी होगा ना ..
लूट की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार
ग्रेनो प्राधिकरण के बाबू के घर छापा, पुराने नोट बरामद, गिरफ्तार
यूपी विधानसभा चुनाव : तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, कम मतदान वाली सीटों के लिए बनाया गया प्लान
शारदा विधि संकाय के विद्यार्थियों ने गावों में जाकर मनाया विधिक सेवा दिवस
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पूर्वी दिल्ली शाखा के अध्यक्ष का अलंकरण समारोह
ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के बच्चों ने झुग्गी के निर्धन बच्चों में मिठाई फल व कपड़ों  का वितरण किया