भगवान भोलेनाथ अमरनाथ जी का आवाहन करते हुए संकट मोचन महायज्ञ श्री बालाजी महाराज को समर्पित किया
ग्रेटर नोएडा : श्री बालाजी महाराज की अपार कृपा से ग्रेटर नोएडा की पावन भूमि पर चल रहे 41 दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ में आज 19 जुलाई 2021 को 37 वें दिन की पूर्ण हुई ।
ट्रस्ट के संयोजक सतेन्द्र राघव ने जानकारी देते हुए बताया आज का संकटमोचन महायज्ञ भगवान भोलेनाथ अमरनाथ जी का आवाहन करते हुए संकट मोचन महायज्ञ श्री बालाजी महाराज को समर्पित किया ।
भगवान भोलेनाथ की सभी पर कृपा बनी रहे यह आषाढ़ मास का अंतिम सोमवार है अगला सोमवार श्रावण मास में होगा भगवान भोलेनाथ की सभी पर कृपा बनी रहे सबको आशीर्वाद प्राप्त हो ऐसी प्रार्थना के साथ आज संकट मोचन महायज्ञ में भगवान भोलेनाथ को आहुति प्रदान की ।
आज के संकट मोचन महायज्ञ में एक दिवसीय यजमान मोहित भाटी सह पत्नी सपरिवार उपस्थित रहे ।
प्रतिदिन की भांति आज भी सभी श्रद्धालुओं ने बड़े ही भक्ति भाव से आहुतियां प्रदान की ।
आज एक बार फिर हवन कुंड में अग्नि देव स्वत: प्रचलित हो गए यजमान अपनी दैनिक पूजा कर रहे थे इंद्रदेव की कृपा से वरुण देवता वर्षा कर रहे थे अग्नि कुंड में जो सुविधाएं लगाई गई थी वह बारिश से भीगी हुई थी उसके पश्चात भी अग्निदेव स्वतः प्रचलित हो गए
यह श्री बालाजी महाराज की इस संकट मोचन महायज्ञ पर अपार कृपा है श्री बालाजी महाराज आप सब के संकटों का हरण करें आप सब को सद्बुद्धि धन-धान्य सुख शांति समृद्धि प्रदान करें ऐसी हम प्रार्थना करते हैं ।