डीयू छात्र संघ चुनाव : महामेधा नागर के सचिव बनने पर ग्रेटर नोएडा के इस गाँव में मन रहा है जश्न
ग्रेटर नोएडा/ नई दिल्ली : मंगलवार को हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद एनएसयूआई की झोली में गया हो , सचिव पद को एबीवीपी की उम्मीदवार महामेधा नागर ने झटक लिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के उम्मीदवार को 2500 मतों से पराजित किया।
बता दें महामेधा नागर मूल रूप से बादलपुर क्षेत्र के अच्छेजा गाँव की हैं। उनके चाचा कपिल नागर ने बताया महामेधा के जीतने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। गांव में मिठाइयां बांटकर ख़ुशी मनाई जा रही है।
कपिल नागर ने बताया महामेधा की प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा गाज़ियाबाद से हुई है। फिलहाल वो दिल्ली विश्विद्यालय से लॉ कर रही हैं। महामेधा साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता का दूध का काम है जबकि माँ गृहणी हैं। महामेधा एम टीवी में प्रसारित कार्यक्रम रोडीज की कॉंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।