Ind vs SL 1st ODI: धवन की कप्तानी पारी, भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में 7 विकेट से हराया
भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 जुलाई को कोलंबों में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया।
मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए। भारत ने 36.4 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को हासिल किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रन की पारी खेली। पृथ्वी शॉ को 24 गेंद पर खेली गई 43 रन की तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत की पारी, धवन-इशान का अर्धशतक
भारत को जीत दिलाने में शिखर धवन, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ ने अहम भूमिका निभाई। मैच में भारत ने 80 गेंदे शेष रहते विपक्षी टीम पर जीत दर्ज की। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान धवन और ईशान किशन ने अर्धशतक लगाए जबकि पृथ्वी शॉ ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इन दोनों देशों के बाद भारत किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाला देश बन गया है।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीते 92 वनडे मैच
18 जुलाई को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में मेजबान टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह वनडे क्रिकेट में भारत की श्रीलंका के खिलाफ 92वीं जीत थी। भारत एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले दुनिया का पहला देश है। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 160 मैच खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 9 और श्रीलंका ने 56 मैच जीते हैं। इस दौरान एक मैच टाई रहा जबकि 11 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला।
टीम इंडिया प्लेंइग XI
शिखर धवन (c), पृथ्वी शॉ, इशान किशन (w), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव
श्रीलंका प्लेंइग XI
अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (W), भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (C), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन