भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए होगा एसएएलएन ग्लोबल समिट 2021 ऑनलाइन आयोजन, ऐसे ले सकते हैं भाग, पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा। भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए देश के कई सामाजिक संगठन मिलकर काम कर रहे हैं, जिसमें देश के विभिन्न धर्मों के साथ देश के मूर्धन्य लोगों को शामिल किया जा रहा है। 18 जुलाई से 23 जुलाई, 18 अगस्त से 23 अगस्त, 18 सितंबर से 23 सितंबर और 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर से ऑनलाइन आयोजित किए रहे सेल्फ-एक्चुलाइज्ड लीडरशिप नेटवर्क ग्लोबल समिट 2021 (एसएएलएन ग्लोबल समिट 2021) का आयोजन किया जा रहा है। 18 जुलाई को मुख्य अतिथि हीरालाल,आईएएस ,19 को सुरेश प्रभु, सांसद, 20 को ए.के. मर्चेन्ट,बहाई समुदाय, 21 को गोपाल कृष्ण अग्रवाल भाजपा प्रवक्ता इकोनामिक सेल शामिल होंगे। संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थान पर संयुक्त राष्ट्र नाम देने पर काम किया जा रहा है। अरविन्द तिवारी, एनजीओ सीआरडीजी फाऊंडेशन ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र 17 सतत लक्ष्यों की दिशा में काम कर रहा है, लेकिन इन लक्ष्यों को पूरा करने में अब तक की प्रगति असंतोषजनक दिख रही है। इन लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए अपरंपरागत ज्ञान के तत्काल अन्त क्षेपण की आवश्यकता है, क्योंकि मौजूदा प्रणालियों और प्रक्रियाओं से परिणाम की प्रतीक्षा करने में और देरी से तबाही हो सकती है। हितेश चन्देल,प्रोजेक्ट युग परिवर्तन संस्थापक ने बताया कि हम डिफाइंड वैल्यूज कंसल्टेंट्स ग्रह पर जो कुछ भी गलत हुआ है, उसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले रहे हैं और पृथ्वी पर होने वाली सभी सकारात्मक क्रियाओं को एकीकृत करके हमने अपने कार्य को एक लहर प्रभाव में संश्लेषित करके सभी आवश्यक सुधार लाने की कसम खाई है, जो मानव जाति को पृथ्वी पर हर एक आत्मा के लिए बहुतायत और समृद्धि की दुनिया में ले जाएगी। इसे 18वां लक्ष्य लक्ष्य जीरो सभी नेताओं का आत्म-साक्षात्कार जोड़कर सक्षम किया जा सकता है, जो वास्तव में न केवल मानव जाति बल्कि अन्य सभी प्रजातियों के लिए भी इस ग्रह का रहने योग्य बना सकता है। इस दौरान अमित अग्रवाल, देवेश सिंह मौजूद रहे।
ऐसा अवसर जो वैश्विक परिदृश्य को परिवर्तित कर नवमार्ग का सृजन करेगा।
प्रतीक्षा क्यों?
आईये हम इस महाभियान के साक्षी बनें।
Self-Actualized Leaders Network Global Summit 2021 (FREE REGISTRATION)
Summit Dates
Starts @ 18th of every month for 6 days from July 2021 to October 2021
Jul 18 – Jul 23, 2021
Aug 18 – Aug 23, 2021
Sep 18 – Sep 23, 2021
Oct 18 – Oct 23, 2021
11:00 AM – 3 PM IST
Highlights:
75 Eminent Speakers
Sessions on 17 United Nations Sustainable Development Goals
Launch of 18th Goal – The Goal 0 – Self-Actualization of All Leaders
Induction into Project Yug Parivartan Synergy Platform
DO NOT MISS THE OPPORTUNITY TO PARTICIPATE IN THE MOST REVOLUTIONARY & CRITICALLY NEEDED INITIATIVE – THE PROJECT YUG PARIVARTAN, where the organisation is tirelessly working since 2014, to bring “The Golden Age / Satyug” for all in this lifetime by uplifting the human collective consciousness of this planet.
FREE REGISTRATION AT
https://Allevents.In/Online/80002243897642
99108 49988/7042918787