एसएससी ने सीजीएल परीक्षा और स्किल टेस्ट तिथि की घोषित, अगस्त और सितंबर में होगी एग्जाम
SSC CGL Exam Dates: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (Combined Graduate Level- SSC CGL Exam) की तिथि को संशोधित कर दिया है। इसके मुताबिक एसएससी सीजीएल टियर I परीक्षा अगस्त में 13 तारीख को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, सीजीएल के लिए स्किल टेस्ट सितंबर में 15 और 16 सितंबर को 2021 में आयोजित किया जाएगा। वहीं उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर लॉगइन कर सकते हैं।
इन तिथियों का रखें ध्यान
टियर 1 एग्जाम- 13 अगस्त, 2021 से 24 अगस्त, 2021
स्किल टेस्ट- 15 सितंबर और 16 सितंबर, 2021
बता दें कि SSC CGL परीक्षा के माध्यम से कुल 7000 से अधिक पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा साल 2020 में आयोजित होनी थी, जिसे COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब एसएससी ने सीजीएल और स्किल टेस्ट परीक्षा के लिए संशोधित परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। यह भर्ती ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि नियमों के अनुसार, यदि वे परीक्षा के दौरान किसी भी अनुचित साधन का उपयोग करते हुए पाए जाते हैं, तो उन्हें सात साल के लिए एसएससी की सभी परीक्षाओं से वंचित या अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। वहीं चयन परीक्षा के चार स्तरों के माध्यम से किया जाएगा। यह भी उम्मीद है कि एसएससी सीजीएल परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जुलाई के अंत तक जारी कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि एसएससी ने इसके अलावा जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक कॉन्स्टेबल के 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इसके लिए ssc.nic.in पर जॉब नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं 17 अगस्त, 2021 तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी।