समाजवादी पार्टी द्वारा छात्र जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन किया वृक्षारोपण
नोएडा : समाजवादी पार्टी द्वारा छात्र एवं नौजवान के बीच समाजवादी विचारधारा के प्रचार प्रसार के लिए चलाये जा रहे ‘‘छात्र नौजवान जागरूकता अभियान’’ के दूसरे दिन राजकीय महाविद्यालय नोएडा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
इस मौके पर सपा के जिला संगठन प्रभारी फकीर चंद नागर एवं कार्यक्रम के प्रभारी राकेश कुमार दीपू श्रीवास्तव ने वृक्षारोपण कर छात्रों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का संदेश दिया। इस मौके पर राकेश कुमार दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा छात्र एवं नौजवानों की नैतिक जिम्मेदारी है। आज के दूषित वातावरण से निजात पाने के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए पर्यावरण संरक्षण के सभी उपाय करने चाहिए। इस मौके पर जिला संगठन प्रभारी फकीर चंद नागर ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग आज पूरे विश्व की गंभीर समस्या है। इससे निजात पाने के लिए बडे़ स्तर पर सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता है।
हम अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। इस समस्याओं के समाधान में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनका संरक्षण करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रुप से महानगर संगठन प्रभारी वीर सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी सुनील चैधरी, नवीन भाटी, आश्रेय गुप्ता, विकास यादव, ओमपाल राणा, कालू यादव, भगत सिंह, शालिनी खारी, सैयद आफाक, रामटेक कटारिया, अनूप तिवारी, गौरव बंसल, संतोष सिंह, उमेश विकल आदि मौजूद रहे।