टीकाकरण के 6 माह: कोरोना को जल्द मिलेगी हार, भारत ने लक्ष्य के मुकाबले 9 करोड़ ज्यादा टीके लगाए, देखें आंकड़े
भारत में शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को आज छह महीने पूरे हो गए। इस दौरान तय लक्ष्य के मुकाबले देशभर में नौ करोड़ ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में गुरुवार तक कुल 39.10 करोड़ टीके लगाए गए। बता दें कि देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई थी।
राज्य – टीके (करोड़)
उत्तर प्रदेश- 3.2
महाराष्ट्र- 2.9
राजस्थान-2.2
गुजरात-2.2
कर्नाटक-2.1
मध्य प्रदेश- 2.0
हर दिन 40 करोड़ टीके लग रहे
केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त देश में हर दिन औसतन 40.3 लाख टीके लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को 32.10 लाख टीके लगाए गए। टीकाकरण की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है, जून के अंतिम सप्ताह में हर दिन औसतन 55.7 लाख टीके लगाए जा रहे थे।
अगला लक्ष्य पाने को गति बढ़ाने की जरूरत : विशेषज्ञ
केंद्र सरकार ने जून में घोषणा की कि इस साल दिसंबर तक देश के सभी वयस्कों को टीका लगा दिया जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि यह लक्ष्य पाने के लिए हर दिन 86 लाख टीके लगाने की जरूरत है। यानी तय समय तक लक्ष्य पाने के लिए केंद्र सरकार को टीकाकरण की दर दोगुनी करने की जरूरत है। कई अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को संक्रमण पर काबू पाने के लिए हर दिन एक करोड़ लोगों को टीका लगाना चाहिए।
अब तक उम्रवार इतनों को मिला टीका
चिकित्साकर्मी :
पहला डोज- 1.02 करोड़
दूसरा डोज- 74.47 लाख
फ्रंटलाइन कर्मचारी
पहला डोज- 1.77 करोड़
दूसरा डोज- 1 करोड़
18-44 साल आयुवर्ग
पहला डोज- 11.64 करोड़
दूसरा डोज- 40.30 लाख
45-59 साल आयुवर्ग
पहला डोज- 9.56 करोड़
दूसरा डोज- 2.54 करोड़
60 साल व इससे अधिक
पहला डोज- 7.13 करोड़
दूसरा डोज- 2.93 करोड़