मिशन 2022: योगी के चेहरे पे लड़ा जाएगा चुनाव, पीएम ने लगा दी मुहर, पढें पूरी रिपोर्ट
वाराणसी में खुले मंच से पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना करके साफ कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। पीएम ने योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा में कहा कि वे खुद ऊर्जा लगाकर एक एक विकास योजनाओं की समीक्षा करते हैं। यूपी में बदलाव के प्रयास में उनकी मेहनत के कारण ही आधुनिक यूपी बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
इसके साथ ही पुराने दिनों की याद दिलाकर पीएम ने विपक्ष पर जमकर शब्द बाण चलाएं।
पीएम ने चार साल पहले के यूपी की दिलाई याद
अपने संसदीय क्षेत्र में बृहस्पतिवार एक दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। जनसभा के दौरान पूरी तरह से सियासी मिजाज में नजर आएं। कोरोना की दूसरी लहर में यूपी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।
सुविधाओं के अभाव और इच्छाशक्ति की कमी का हवाला देकर उन्होंने विकराल संकट के दौर की भी पुरानी तस्वीर दिखाई। पीएम ने सरकार की विकास यात्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि चार साल पहले तक जहां उत्तर प्रदेश में दर्जनभर मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे, उनकी संख्या आज करीब करीब चार गुना हो चुकी है। बहुत सारे चिकित्सा कॉलेजों का निर्माण अपने अलग-अलग चरणों में है। आक्सीजन संयंत्रों की स्थापना पर योगी सरकार की पहल को सराहा। विकास यात्राओं की गाथा के साथ ही गैर भाजपा सरकारों के दिनों की भी सुध कराई।
माफियाराज और आतंकवाद से भ्रष्टाचार तक की लड़ाई
पीएम ने यूपी की कानून व्यवस्था पर अपनी सरकार की पीठ थपथपाई तो विपक्ष को निशाने पर लेना नहीं भूले। उन्होंने गैर भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप हमेशा डर और आशंकाओं में जीते थे। स्थिति बदली है और आंख उठाने वाला कोई नहीं बचा है। ऐसे ही भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद पर भी उन्होंने तंज कसा।