कोरोना नियंत्रण: यूपी मॉडल कारगर, 24 घंटे में मिले सिर्फ 90 नए संक्रमित केस

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है। कोरोना नियंत्रण में यूपी मॉडल कारगर साबित हो रहा है। अब राज्य में सिर्फ 1428 एक्टिव केस बचे हैं। आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में 19वें नंबर पर है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ 90 नए केस आए हैं।

यूपी के अलीगढ़, ललितपुर, श्रावस्ती, हाथरस और महोबा कोरोना मुक्त हो चुके हैं। 37 जिले ऐसे हैं जहां एक भी केस नहीं मिला है। पिछले 24 घंटे में 2,56,975 नमूनों की जांच हुई और 134 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में अब रिकवरी रेट 98.6 फीसद है। यहां कुल पॉजिटिविटी दर 2.70 फीसद है। देश में सर्वाधिक नमूनों 6 करोड़ 13 लाख 38 हजार 782 की जांच यूपी ने की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और टीकाकरण के कारण कोरोना नियंत्रित हो रहा है। अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, गांवों में निगरानी समितियों के माइक्रो मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट मॉडल की हर तरफ तारीफ हो रही है। ऑस्‍ट्रेलियाई सांसद ने सीएम योगी के कोविड मैनेजमेंट की हाल ही में प्रशंसा की है। यूपी मॉडल की सुप्रीम कोर्ट, वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन, नीति आयोग, बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी तारीफ की थी। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भी यूपी मॉडल अपनाया है।

 यूपी से काफी कम आबादी वाले राज्यों में अब भी संक्रमण नहीं थमा है। दूसरे राज्यों में यूपी से कई गुना ज्यादा नए केस प्रतिदिन आ रहे हैं। महाराष्ट्र में 1,11,622, केरल में 1,11,578, कर्नाटक में 34,881 तमिलनाडु में 31,819, आंध प्रदेश में 27,195, उड़ीसा में 21,683, असम में 20,941, पश्चिम बंगाल में 14,531, तेलंगाना में 10,148, मणिपुर में 7,520, मिजोरम में 4,787, छत्तीसगढ़ में 4,517, त्रिपुरा में 4,245, मेघालय में 4,110, अरुणाचल प्रदेश में 3,918, जम्मू कश्मीर में 2,709, सिक्किम में 2,225 और गोवा में 1,770 कुल एक्टिव केस हैं।
उत्तर प्रदेश में केस न्यूनतम होने के बावजूद जांच बढ़ रही और सर्वाधिक टीकाकरण हो रहा है। 13 जुलाई तक लोगों को रिकॉर्ड कुल 3 करोड़ 85 लाख 52 हजार 627 डोज टीके के लग चुके हैं। 18 साल से अधिक आयु के लोगों को 1 करोड़ 37 लाख 68 हजार 56 और 45 साल से अधिक आयु के लोगों को 2 करोड़ 14 लाख 63 हजार 531 डोज टीके के लगाए जा चुके हैं।

यह भी देखे:-

हर घर के आँगन की मिट्टी से नई दिल्ली में कर्तव्य पथ के पास बनेगा अमृत गार्डन।
सेक्टर डेल्टा टू की मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम एके अरोड़ा को आर डब्लू ए ...
विश्व स्तर पर पहुंची भारत आम महोत्सव की खुशबू
यूपी पंचायत चुनाव: मैनपुरी में मुलायम सिंह की भतीजी संध्या यादव ने भाजपा के टिकट पर किया नामांकन
बिसरख धाम पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी जी महाराज, जल्द होगा हिन्दू रक्षा सेना ईकाई का ...
खाना बनाते समय सिलेंडर से लगी आग,तीन झुग्गियां जलकर राख
यूट्यूबर है तो ख़बर आपके लिए, इंडिया के बाद अब अमेरिका भी लेगा आपसे टैक्स, पढें पूरी रिपोर्ट
ललितेशपति त्रिपाठी का कांग्रेस से इस्तीफा: सौ सालों का नाता चौथी पीढ़ी तक पहुंचकर खत्म
जीएल बजाज में "तजुर्बा-2024" में छात्रों ने प्रस्तुत की ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप परियोजनाएं, नंदिनी दु...
निवास प्रोमोटर्स ने 7 रेरा शिकायतकर्ताओं के साथ आपसी सहमति से वसूली प्रमाण पत्रों का समाधान किया
एनपीसीएल और सोसाइटी प्रतिनिधियों के बीच चर्चा , मल्टी कनेक्शन के गिनाए गए फायदे
सीएम का दौरा: आज बागपत आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तैयारियां पूरी, रूट डायवर्ट
अग्र अलंकरण सम्मान समारोह: डॉ. अमित गुप्ता को मिला महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकॉन अवॉर्ड
'रावण' के निधन पर दुखी हुए लक्ष्मण और सीता, शेयर किया इमोशल पोस्ट
गौतमबुद्ध नगर कोरोना अपडेट, जिले में लगातार बढ़ रही है संक्रमित मरीजो की संख्या
बैंकों में 15 मई तक नए खाते नहीं खुलेंगे, अगर आप भी जा रहे हैं तो यहां पढ़ें क्या होगा और क्या नहीं