कोरोना नियंत्रण: यूपी मॉडल कारगर, 24 घंटे में मिले सिर्फ 90 नए संक्रमित केस
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है। कोरोना नियंत्रण में यूपी मॉडल कारगर साबित हो रहा है। अब राज्य में सिर्फ 1428 एक्टिव केस बचे हैं। आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में 19वें नंबर पर है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ 90 नए केस आए हैं।
यूपी के अलीगढ़, ललितपुर, श्रावस्ती, हाथरस और महोबा कोरोना मुक्त हो चुके हैं। 37 जिले ऐसे हैं जहां एक भी केस नहीं मिला है। पिछले 24 घंटे में 2,56,975 नमूनों की जांच हुई और 134 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में अब रिकवरी रेट 98.6 फीसद है। यहां कुल पॉजिटिविटी दर 2.70 फीसद है। देश में सर्वाधिक नमूनों 6 करोड़ 13 लाख 38 हजार 782 की जांच यूपी ने की है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और टीकाकरण के कारण कोरोना नियंत्रित हो रहा है। अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, गांवों में निगरानी समितियों के माइक्रो मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट मॉडल की हर तरफ तारीफ हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने सीएम योगी के कोविड मैनेजमेंट की हाल ही में प्रशंसा की है। यूपी मॉडल की सुप्रीम कोर्ट, वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन, नीति आयोग, बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी तारीफ की थी। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भी यूपी मॉडल अपनाया है।