कोरोना नियंत्रण: यूपी मॉडल कारगर, 24 घंटे में मिले सिर्फ 90 नए संक्रमित केस

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है। कोरोना नियंत्रण में यूपी मॉडल कारगर साबित हो रहा है। अब राज्य में सिर्फ 1428 एक्टिव केस बचे हैं। आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में 19वें नंबर पर है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ 90 नए केस आए हैं।

यूपी के अलीगढ़, ललितपुर, श्रावस्ती, हाथरस और महोबा कोरोना मुक्त हो चुके हैं। 37 जिले ऐसे हैं जहां एक भी केस नहीं मिला है। पिछले 24 घंटे में 2,56,975 नमूनों की जांच हुई और 134 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में अब रिकवरी रेट 98.6 फीसद है। यहां कुल पॉजिटिविटी दर 2.70 फीसद है। देश में सर्वाधिक नमूनों 6 करोड़ 13 लाख 38 हजार 782 की जांच यूपी ने की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और टीकाकरण के कारण कोरोना नियंत्रित हो रहा है। अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, गांवों में निगरानी समितियों के माइक्रो मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट मॉडल की हर तरफ तारीफ हो रही है। ऑस्‍ट्रेलियाई सांसद ने सीएम योगी के कोविड मैनेजमेंट की हाल ही में प्रशंसा की है। यूपी मॉडल की सुप्रीम कोर्ट, वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन, नीति आयोग, बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी तारीफ की थी। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भी यूपी मॉडल अपनाया है।

 यूपी से काफी कम आबादी वाले राज्यों में अब भी संक्रमण नहीं थमा है। दूसरे राज्यों में यूपी से कई गुना ज्यादा नए केस प्रतिदिन आ रहे हैं। महाराष्ट्र में 1,11,622, केरल में 1,11,578, कर्नाटक में 34,881 तमिलनाडु में 31,819, आंध प्रदेश में 27,195, उड़ीसा में 21,683, असम में 20,941, पश्चिम बंगाल में 14,531, तेलंगाना में 10,148, मणिपुर में 7,520, मिजोरम में 4,787, छत्तीसगढ़ में 4,517, त्रिपुरा में 4,245, मेघालय में 4,110, अरुणाचल प्रदेश में 3,918, जम्मू कश्मीर में 2,709, सिक्किम में 2,225 और गोवा में 1,770 कुल एक्टिव केस हैं।
उत्तर प्रदेश में केस न्यूनतम होने के बावजूद जांच बढ़ रही और सर्वाधिक टीकाकरण हो रहा है। 13 जुलाई तक लोगों को रिकॉर्ड कुल 3 करोड़ 85 लाख 52 हजार 627 डोज टीके के लग चुके हैं। 18 साल से अधिक आयु के लोगों को 1 करोड़ 37 लाख 68 हजार 56 और 45 साल से अधिक आयु के लोगों को 2 करोड़ 14 लाख 63 हजार 531 डोज टीके के लगाए जा चुके हैं।

यह भी देखे:-

कोरोना संक्रमण के कारण भारत-नेपाल सीमा फ‍िर सील, बॉर्डर से वापस किए जा रहे लोग
Weather Update: यूपी-दिल्ली-एनसीआर -बिहार सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें- आपके राज...
बेहद कम खर्चीला है ई-वाहनों का सफर ,पेट्रोल वाहनों की तुलना में 75 फीसदी कर सकते है बचत
नोएडा में  बड़ा हादसा : नोएडा में निर्माणधीन ईमारत गिरी, पांच के दबे होने की आशंका 
इश्क के पागलपन में पूरे परिवार का कर दिया खात्मा, तीन साल बाद हुआ खुलासा
DUSU 2019: एनएसयूआइ-ABVP का पैनल घोषित
देखें VIDEO, ग्रैंड वेनिस माल के मालिक पर किसने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा
पुलिस फायरिंग में शातिर बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन
रक्तदान महादान : कैम्प में 145 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ पहुंच सकती है टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में
GNIOT में छात्र विकास कार्यक्रम का आयोजन
नोएडा मीडिया क्लब पत्रकारों की याद में बनाएगा राष्ट्रीय स्मारक
बिजली चोरी और अधिकारीयों की मिलीभगत के खिलाफ श्री सनातन धर्म ट्रस्ट ने सौंपा ज्ञापन
डीजे एक्सपो को पहले दिन मिला दशकों का शानदार रिस्पांस, 27 अगस्त तक चलेगा "इंडियन डीजे एक्सपो
आईटीएस कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस