वाहन ने दो महिलाओं को कुचला, एक की मौत
ग्रेटर नोएडा। थाना जेवर क्षेत्र के गांव किशोरपुर सड़क पुस्ता के पास आज सुबह को एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए दो महिलाओं को कुचल दिया। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक की हालत अत्यन्त नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया।
थाना जेवर के थानाध्यक्ष राजपाल तोमर ने बताया कि किशोरपुर गांव में रहने वाली श्रीमती कमलेश व श्रीमती रमा आज सुबह 5 बजे के करीब अपने घर से किशोरपुर पुस्ता होते हुए अपने खेत में जा रही थी। तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनों को कुचल दिया। उन्हांेने बताया कि श्रीमती कमलेश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि श्रीमती रमा को गंभीर हालत में जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाया जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया।