मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा का आवाहन करते हुए संकट मोचन महायज्ञ श्री बालाजी महाराज को समर्पित किया गया
ग्रेटर नोएडा : श्री बालाजी महाराज की पार कृपा से ग्रेटर नोएडा की पावन भूमि चल रहे 41 दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ में आज 13 जुलाई 2021 को इकत्तीस 31वें दिन की आहुति पूर्ण हुई ।
ट्रस्ट के संयोजक श्रीमान सतेन्द्र राघव ने जानकारी देते हुए बताया आज के संकट मोचन महायज्ञ में आदि शक्ति भवानी मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा का आवाहन करते हुए संकट मोचन महायज्ञ श्री बालाजी महाराज को समर्पित किया ।
आज एक बार फिर हवन कुंड में अग्नि देव स्वत: प्रज्वलित हो गए इस संकट मोचन महायज्ञ श्री बालाजी महाराज की कृपा है ।
भक्तों की श्रद्धा एवं भाव को देखते हुए बालाजी महाराज सब पर अपनी कृपा बनाए हुए हैं ।
जो भक्त पारिवारिक संकटों से जूझ रहे हैं ऐसे भक्त बाबा के संकट मोचन आ रहे हैं ।
संकट मोचन महायज्ञ से ऐसे भक्तों को संकट से मुक्ति प्राप्त हो रही है ।
आज के संकट मोचन महायज्ञ में एक दिवसीय यजमान श्रीमान कृष्ण कुमार जी सहपत्नी सपरिवार उपस्थित रहे ।
प्रतिदिन की भांति आज भी भक्तों ने बहुत ही श्रद्धा भाव से आहुतियां प्रदान की ।