कोर्ट का फैसला: 26 जुलाई तक रिमांड में लिए गए अलकायदा के आतंकवादी, एटीएस ने किया था गिरफ्तार
यूपीएटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए अलकायदा से जुड़े आतंकवादियों मशीरुद्दीन और मिनहाज को 26 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी और उनके साथियों की तलाश होगी। दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच हाई कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस ने दोनों को सोमवार को हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया। वो 15 अगस्त को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में धमाके की तैयारी कर रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान एटीएस को उनके पास से पिस्टल और प्रेशर कुकर बम बरामद हुए थे।
वहीं, आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया। निर्देश दिया गया है कि प्रमुख चौराहों से लेकर कॉलोनियों में गश्त बढ़ा दें। किसी भी संदिग्ध के मिलने पर पूछताछ कर पूरा ब्योरा जुटाएं। सभी थानों की पुलिस मुस्तैद हो गई है।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, कमिश्नरेट की सीमावर्ती थानों को खासकर अलर्ट किया गया है। इन थानाक्षेत्रों पर हर आने जाने वाले वाहनों व यात्रियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। वहीं सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है। इलाके में रात में गश्त बढ़ा दें। होटलों व लॉज में ठहरने वालों का ब्योरा जुटा लें। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का संदेह हो तो तत्काल संबंधित से पूछताछ कर उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। इसके अलावा आने वाले त्योहारों को देखते हुए भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।