Retail Inflation: जून में 6.26 फीसद पर रही खुदरा महंगाई दर, खाने-पीने की चीजों में आई तेजी
नई दिल्ली, पीटीआइ। जून में खुदरा महंगाई दर 6.26 फीसद पर रही। इस तरह मई के मुकाबले देखा जाए तो खुदरा महंगाई दर में मामूली कमी देखने को मिली। इस साल मई में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) 6.3 फीसद पर रही थी। इस तरह कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित महंगाई दर जून में भी रिजर्व बैंक के लक्ष्य से ज्यादा रही। सरकार ने रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति को दो-छह फीसद के बीच सीमित रखने का लक्ष्य दिया है।
नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जून, 2021 में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 5.15 फीसद पर रही, जो मई महीने में 5.01 फीसद पर रही थी।
Retail inflation remained nearly flat at 6.26 pc in June compared to 6.3 pc in May: Govt data
— Press Trust of India (@PTI_News) July 12, 2021