रोजगार अधिकार : स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने का अभियान शुरू
ग्रेटर नोएडा : समाजसेवी अमन उर्फ अवनेश भाटी ने स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है । वे गावों में जाकर युवाओं को जागरुक कर रहे है । अमन भाटी का कहना है की जिले में हजारों की तादाद में छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाई है, जिनमें स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय ज़्यादातर युवा पहले ही बेरोजगार थे , कोरोना महामारी से समस्या और भी ज़्यादा गहरा गई है । उन्होंने चेतावनी दी की यदि स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए औद्योगिक इकाइयों के द्वार नहीं खुले तो क्षेत्र के युवा बड़ा आंदोलन करने से भी गुरेज़ नहीं करेंगे ।
इस मौके पर निशान्त मकौड़ा ने कहा की इन इकाइयों को जिन शर्तों पर जमीन आवंटित की जाती है उनका पालन कराया जाए और स्थानीय युवाओं को इन इकाइयों में रोज़गार में आरक्षण दिया जाए प्राथमिकता दी जाए , अमन भाटी के साथ इस सकारात्मक मुहिम में हजारो युवा उनके साथ है ।