शराब पीने के लिए कर दिया क़त्ल , चार गिरफ्तार 

थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा हत्या करने वाले 04 हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी व आलाकत्ल छुरी ( मुर्गा काटने वाली ) बरामद।

दिनांक 10.07.2021 को थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 838/21 धारा 302/201/404 भादवि के अंतर्गत हत्या करने वाले वांछित अभियुक्तों 1. कमालू पुत्र शौकीन नि0 ग्राम कैलशा थाना अमरोहा देहात जनपद अमरोहा वर्तमान पता जामा मस्जिद के पास सन्नी कसाई की दुकान पर सेक्टर 08 थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर 2. मौबीन पुत्र आरिफ (बाबा डी0जे0 वाला) नि0 चिपचाप होटल वाली गली जे0जे0 कालोनी सै0- 8 नोएडा थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर 3. मौहम्मद अमन पुत्र मौ0 छोटू नि0 बी- 59 के सामने जे0जे0 कालोनी सै0 08 नौएडा थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर 4. मौहम्मद अनवर पुत्र शौकत नि0 बी 59 के सामने जे0जे0 कालोनी सै0- 8 नोएडा  थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर  को सब्जी मण्डी चौराहा के पास बी-13 कम्पनी के सामने सेक्टर 08 नोएडा से गिरफ्तार किया गया।

विवरणः
अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 05.07.2021 को रात्रि समय करीब 08.30 बजे कोहली धर्म कांटा चौराहा सै0- 8 पर खडे थे तभी एक व्यक्ति चुम्मन निवासी ग्राम गडइया थाना ढाका जिला पूर्वी चम्पारण बिहार वर्तमान निवासी एफ-34 सेक्टर 8 नोएडा देशी शराब के ठेके से शराब लेकर ई ब्लॉक की तरफ पैदल जा रहा था इस पर कमालू ने कहा कि चलो इससे शराब छीनकर पीते है जैसे ही वह व्यक्ति ई- 25 कम्पनी के पास पहुंचा तथा वहां खडी डीसीएम की आड मे नाले पर पेशाब करने लगा जो काफी नशे मे लग रहा था तो मौबीन ने उसको पीछे से पकड लिया तथा उससे शराब लेने लगे लेकिन वह व्यक्ति हम लोगो से हाथापाई करने लगा तो कमालू ने अपने पास ली हुई छुरी उसके गले पर लगा दी तब भी वह व्यक्ति शराब नही दे रहा था तो हमने उसके गले मे छुरी मार दी तथा एक बार पीछे से उसके गर्दन पर वार कर दिया तथा उस व्यक्ति को नाले मे गिरा दिया था कुछ देर तडपने के बाद जब उसकी मौत हो गयी तो कमालू उसका मोबाईल ले गया व हम सब शराब लेकर वहा से भाग गये थे। अभियुक्तों के कब्जे से मृतक चुम्मन का मोबाईल व आलाकत्ल छुरी ( मुर्गा काटने वाली ) बरामद हुआ है।

अभियुक्तों का विवरणः

1. कमालू पुत्र शौकीन नि0 ग्राम कैलशा थाना अमरोहा देहात जनपद अमरोहा वर्तमान पता जामा मस्जिद के पास सन्नी कसाई की दुकान पर सेक्टर 08 थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर
2. मौबीन पुत्र आरिफ (बाबा डी0जे0 वाला) नि0 चिपचाप होटल वाली गली जे0जे0 कालोनी सै0- 8 नोएडा थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर
3. मौहम्मद अमन पुत्र मौ0 छोटू नि0 बी- 59 के सामने जे0जे0 कालोनी सै0 08 नौएडा थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर
4. मौहम्मद अनवर पुत्र शौकत नि0 बी 59 के सामने जे0जे0 कालोनी सै0- 8 नोएडा  थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर

पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरण-
1. मु0अ0स0 838/21 धारा 302/201/404 भादवि बनाम अभि0 कमालू थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0 887/2017 धारा 398/401 भादवि बनाम अभि0 कमालू थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
3. मु0अ0सं0 889/2017 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम अभि0 कमालू थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
4. मु0अ0सं0 437/2014 धारा 379/411 भादवि बनाम अभि0 कमालू थाना सेक्टर 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर
5. मु0अ0सं0 1056/2014 धारा 379/411 भादवि बनाम अभि0 कमालू थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
6. मु0अ0सं0 1060/2014 धारा 379/411 भादवि बनाम अभि0 कमालू थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
7. मु0अ0सं0 922/2014 धारा 379/411 भादवि बनाम अभि0 कमालू थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
8. मु0अ0सं0 1050/2014 धारा 379/411 भादवि बनाम अभि0 कमालू थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
9.मु0अ0सं0 813/2014 धारा 379/411 भादवि बनाम अभि0 कमालू थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
10 मु0अ0सं0 101/2014 धारा  379/411 भादवि बनाम अभि0 कमालू थाना सेक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर
11. मु0अ0सं0 98/2014 धारा 379/411/420/482 भादवि बनाम अभि0 कमालू थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर
12. मु0अ0सं0 611/2014 धारा 379/411/420/482 भादवि बनाम अभि0 कमालू थाना सेक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण

मृतक चुम्मन का मोबाइल फोन रंग गोल्डन सैमसंग कम्पनी व आलाकत्ल छुरी ( मुर्गा काटने वाली )

मीडिया सेल
पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।

यह भी देखे:-

चाचा -चाची के कातिल ने बरामद कराया मर्डर का हथियार
पुलिस एनकाउंटर में बदमाश को लगी गोली, 65 लाख रुपये के लूट का था मुख्य आरोपी
कलयुगी बेटे ने माँ को मौत के घाट उतारा, भाइयों को किया घायल
सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो से छेड़छाड़: फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर युवक अरेस्ट
दुकान में अवैध रूप से बेची जा रही थी शराब, आबकारी विभाग ने पकड़ा
पैसे बंटवारे के विवाद में की थी दोस्त की हत्या
शातिर मेवाती बदमाश गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
ब्लाइंड मर्डर में पुलिस का खुलासा, कुकर्म का विरोध करने पर हुई थी बच्चे की हत्या, आरोपी दो नाबालिक ...
बिल्डर गिरफ्तार , बकाया नहीं जमा करने पर हुई कार्यवाही
स्क्रैप माफिया रवि काना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ के लिए पुलिस ने मांगी कोर्ट से अनुमति
हथियारबंद बदमाशों ने दो ट्रक चालकों को लूटा
सेल्समैन के ऊपर चाकू से हमला कर किया गंभीर रूप से घायल
सोशल मीडिया पर झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया, फिर किया ठगी व  रेप, पहुंचा हवालात 
नोएडा : पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ दिल्ली का बदमाश
देखें VIDEO, जब बच्चों की लड़ाई में बड़े कूदे और गलफ़त में कर डाली बेगुनाह की हत्या
रिश्ते हुए तार-तार, मुआवजे को लेकर पिता- भाई पर लगा हत्या का आरोप