कार ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत
नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के नोएडा स्टेडियम चैराहे के पास देर रात ढाई बजे के करीब बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
थाना सेक्टर-20 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार शाही ने बताया कि बीती रात करीब ढाई बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सचिन पाण्डेय, अनुराग शुक्ला व विक्रम अपने घर जा रहे थे। नोएडा स्टेडियम चैराहे के पास एक अज्ञात कार चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डाॅक्टरों ने सचिन पाण्डेय को मृत घोषित कर दिया। विक्रम व अनुराग की हालत नाजुक बनी हुई है।