Jammu Kashmir: घुसपैठ की फिराक में आतंकी, बड़े हमलों की साजिश
राजौरी : नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार 200 से अधिक आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। वहीं गुलाम कश्मीर में आतंकी शिविरों में गुमराह युवाओं को तेजी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जम्मू कश्मीर में हालात बिगाड़ने के लिए पाक सेना अब प्रशिक्षित आतंकियों को भारत में धकेलने की कोशिश कर रही है। कश्मीर में आतंकरोधी अभियान तेज होने के बाद पाकिस्तान अब घुसपैठ राजौरी-पुंछ से करवाने के लगातार प्रयास कर रहा है।
पाक सेना की अग्रिम चौकियों में डेरा डाले हैं आतंकी : सूत्रों का कहना है कि सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में बड़े हमलों की साजिश रची जा रही है। इसके लिए प्रशिक्षत 200 से अधिक आतंकी भारतीय क्षेत्र में घुसने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठे हैं। ये आतंकी इस समय पाक सेना की अग्रिम चौकियों में डेरा डाले हुए हैं।
सूत्रों का कहना है कि गुलाम कश्मीर में कई आतंकी प्रशिक्षण शिविर फिर से आरंभ हो चुके हैं। भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कई शिविर बंद हो चुके थे। इन शिविरों में आतंकियों की फौज को तैयार किया जा रहा है। इन शिविरों में पाक सेना के अधिकारी व आतंकी संगठनों के आका समय-समय पर दौरा करके युवाओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण की निगरानी कर रहे हैं।
भारतीय खुफिया एजेंसी इन प्रशिक्षण शिविरों के बारे में पहले ही रक्षा मंत्रालय को सचेत कर चुकी है। खतरे वाली बात यह है कि गुलाम कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में 25 से अधिक चल रहे इन प्रशिक्षण शिविरों में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ और सेना की मदद से आतंकियों को रॉकेट लांचर व ड्रोन चलाना सिखाया जा रहा है।