फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार
नोएडा : नोएडा फेस -3 पुलिस द्वारा फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने व लेप्स पॉलिसी को रिन्यू तथा प्री-मैच्योर कर भारी धनराशि देने के नाम पर ठगी करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास से 09 सी.पी.यू., 25 मोबाइल फोन, 11 बेस फोन (सिम वाले) , 11 सिम कार्ड, 01 मोहर, 50 डायरी/नोट पेड/रजिस्टर व पॉलिसी से सम्बन्धित अन्य दस्तावेज बरामद किये।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त छत्रपाल उर्फ सिद्धार्थ शर्मा अपने साथियों शुभम राणा आउर सत्यम के साथ मिलकर एच-150 सेक्टर-63 नोएडा के प्रथम तल पर एक फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर PNB MATLIFE, CANARA HSBC OBC LIFE INSURANCE & HDFC LIFE INSURANCE से टाइ-अप होना बताकर उनकी इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राहकों को बेच रहे थे व लैप्स हुयी पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर व पॉलिसी मैच्यूरिटी के नाम पर भारी धनराशि देने का लालच देकर धोखाधड़ी कर ग्राहकों के पैसे हड़प रहे थे।